राजहरा में विश्व ओजोन दिवस पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं

राजहरा में विश्व ओजोन दिवस पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं

राजहरा में विश्व ओजोन दिवस पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं

राजहरा में विश्व ओजोन दिवस पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं 


विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पर्यावरण विभाग, एम.व्ही.टी. सेंटर लौह अयस्क समूह-राजहरा द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को लौह अयस्क खदान समूह के प्रमुख श्री आर.बी. गहरवार (मुख्य महाप्रबंधक-खदान) द्वारा पुरस्कृत किया गया. एम.व्ही.टी. सेंटर में आयोजित इस पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने पर्यावरण के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को पर्यावरण का चिंतन करना सबसे ज्यादा आवश्यक है, क्योंकि भविष्य में पर्यावरण से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला यदि कोई है, तो वह आज की युवा पीढ़ी ही है. इसलिए इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जहाँ एक ओर बच्चों और युवाओं में प्रतिस्पर्धा तो होती ही है, साथ-ही-साथ उनका ज्ञानार्जन भी होता है, और विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं से अनेक बातें सीखने को मिलती हैं. श्री गहरवार ने विश्व ओजोन दिवस का महत्त्व बताते हुए आगे कहा कि ओजोन गैस हमारी पृथ्वी के लिए रक्षात्मक छतरी का कार्य करती है, यदि यह छतरी न हो, तो सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों के प्रभाव से पृथ्वी के जीवों का जीवन मुश्किल में पड़ जाएगा, तथा धरती का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. इसलिए हमें पर्यावरण की रक्षा में हरसंभव कार्य करने चाहिए.  

इस कार्यक्रम में बिपिन कुमार (महाप्रबंधक-अनुरक्षण एवं सेवाएँ), आर.के. बैनर्जी (सहायक महाप्रबंधक-प्रशिक्षण एवं सुरक्षा), आशुतोष त्रिपाठी (सहायक महाप्रबंधक-झरनदल्ली), नितेश छत्री (वरिष्ठ प्रबंधक) ने भी अपने विचार रखे, जिसमें सबने पर्यावरण के प्रति चिंता प्रकट की. ए.के. सार्वे (उप प्रबंधक-पर्यावरण) ने ओजोन दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता पर जानकारी देते हुए बताया कि राजहरा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम), निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल व डीएव्ही इस्पात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के लगभग 197 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के भाग लिया. प्रतियोगिता के लिए विषय था “जलवायु परिवर्तन को रोकने की कार्यवाही आगे बढ़ाएं”. इन प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा :- 

वर्ग कक्षा 9 से 12 में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम - हेमंत कुमार (स्वामी आत्मानन्द स्कूल), द्वितीय - निकिता शर्मा (निर्मला स्कूल), तृतीय – दीक्षा रामटेके (स्वामी आत्मानन्द स्कूल), नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम - निकिता शर्मा (निर्मला स्कूल), द्वितीय - भव्यश्री उर्वशा (निर्मला स्कूल), तृतीय – हरमन सिंह रूपराये (निर्मला स्कूल), निबंध प्रतियोगिता में प्रथम – हिना साहू (स्वामी आत्मानन्द स्कूल), द्वितीय - कशिश प्रजापति (स्वामी आत्मानन्द स्कूल), तृतीय – तान्या (स्वामी आत्मानन्द स्कूल) 

वर्ग कक्षा 5 से 8 में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम – सूरज शर्मा (स्वामी आत्मानन्द स्कूल), द्वितीय - राहुल कुमार (डीएवी स्कूल), तृतीय – वेदांत चौधरी (डीएवी स्कूल), नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम – प्रेक्षा ठाकुर (निर्मला स्कूल), द्वितीय - के. धनलक्ष्मी (स्वामी आत्मानन्द स्कूल), तृतीय – रेहान कोठारी (निर्मला स्कूल), निबंध प्रतियोगिता में प्रथम – प्रियांशु निषाद (डीएवी स्कूल), द्वितीय - यश कुमार निर्मलकर (निर्मला स्कूल), तृतीय – दीक्षा कोठारी (स्वामी आत्मानन्द स्कूल).

कार्यक्रम का सञ्चालन धनराज साहू, कनिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) ने किया तथा आभार प्रदर्शन आर.के. बैनर्जी ने किया. कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम) के शिक्षक श्री टी.एल. सिन्हा एवं श्रीमती पुष्पलता साहू, निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक विजय दीक्षित एवं देवाशीष भट्टाचार्य तथा अनेक पालकगण विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में आर.आर. वर्मा, बी.एल.वर्मा, आर.के. देवांगन एवं एम.व्ही.टी. सेंटर स्टाफ का सहयोग सराहनीय था.



Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3