स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा में IQAC प्रकोष्ठ के तत्वावधान एवं प्राचार्य डॉ शंपा चौबे के मार्गदर्शन में कैरियर गाइडेंस पर सेमिनार का आयोजन किया गया
खरोरा: स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा में IQAC प्रकोष्ठ के तत्वावधान एवं प्राचार्य डॉ शंपा चौबे के मार्गदर्शन में कैरियर गाइडेंस पर सेमिनार का आयोजन किया गया । "Empowering College Students: Discover your future in Aviation" विषय पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती रीत शारदा शुक्ला ने विद्यार्थियों को विमानन एवं आतिथ्य के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं एवं अवसरों से अवगत कराया। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न आयामों पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपनी सीमाओं से बाहर निकल कर इस नए संभावनाओं से भरे क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में समस्त संकायों के विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे।