युवा प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक सम्मेलन तरपोंगी में सम्पन्न
खरोरा: विगत 01 दिसम्बर को ग्राम-तरपोंगी (देवरी) में धीवर समाज - रायखेड़ा परगना द्वारा धीवर युवाओं का प्रतिभा सम्मान किया गया। जिसमें छग धीवर समाज के प्रदेशाध्यक्ष पुरूषोत्तम धीवर- मुख्य अतिथि, जगन्नाथ सरपार - सभापति, ग्रा. पं. तरपोंगी सरपंच- मनोज वर्मा, समाजसेवी - महेंद्र साहू, भू.पू. जनपद सदस्य- देवेन्द्र वर्मा एवं उपसरपंच - खिलेश्वर धीवर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के संजोयक- रायखेड़ा परगना के अध्यक्ष- अशोक धीवर (तुलसी) ने बताया, कि युवा पीढ़ी समाज व देश का भविष्य है। कर्णधार है। यदि उन्हें समय-२ पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाय, तो वह अत्यन्त आगे बढ़ेगा और स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेगा। जब उनके कार्यों की समीक्षा और प्रतिभा का सम्मान किया जाय, तो वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में शीघ्र ही सफल होंगे । उत्साहित जीवन जीते हुए बड़े-2 और ऐतिहासिक उद्देश्यों तथा कार्यों का निष्पादन आसानी से कर सकेगा। इसलिए आज हर समाज में युवाओं को आगे लाना होगा। इस कार्य को छ.ग. धीवर समाज-रायखेडा परगना ने कथनी - करनी को एक करते हुए सर्वप्रथम प्रयास किया है। जिसमें विभिन्न प्रतिभा जैसे - गायन, वादन, लेखन, पठन-पाठन, खेलकूद में अग्रणी, मूर्तिकारी व चित्रकारी सहित कई ऐसे कला व कार्य, जिससे समाज को गर्व हो, करने वाले 18 से 35 वर्ष के 83 युवक- युवतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें माँढर, लालपुर एवं चरौदा परगना के पदाधिकारियों तथा युवा साथी शामिल हुए। वहीं ग्राम तरपोंगी के धीवर भाई- बहनों में अति उत्साह देखा गया। क्योंकि तरपोंगी में धीवर समाज की परगना स्तर पर यह प्रथम- सम्मेलन है। इस आयोजन के व्यवस्था करने में पिछले कई दिनों से डॉ. मनोज धीवर ने गांव के रैय्यत भाई बहनों के साथ लगे हुए थे।