सिकोसा में गुरु घासीदास जयंती समारोह में पहुंचे पुष्पेन्द्र चन्द्राकर
बालोद:- गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम पंचायत सिकोसा में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। ग्राम सिकोसा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पेन्द्र चंद्राकर सदस्य ज़िला पंचायत बालोद तथा अध्यक्षता संजय बारले,विशेष अतिथि ममता चंद्राकर जनपद सदस्य, आरोप चंद्राकर सरपंच, योगेश महिलवार सोसायटी अध्यक्ष, विनोद चंद्राकरसहित सतनामी समाज के पदाधिकारी शामिल हुए। अतिथियों ने बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर समाज और क्षेत्रवासियों के समृद्धि की कामना की। पुष्पेन्द्र चंद्राकर ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा का जैतखंब का सौंदरीकरण अपने ज़िला पंचायत निधि से २ लाख से कराया बाबा जी का संदेश सिर्फ सतनामी समाज के लिए नहीं था बल्कि उनका संदेश संपूर्ण मानव समाज के लिए कल्याणकारी है।उनके बताए मार्ग पर चलकर ही आपसी प्रेम और सद्भाव बढ़ेगा।
गुरु घासीदास के बताए सत्य मार्गों पर चलने की अपील की व गुरु घासीदास बाबा को समाज को नई दिशा देने वाला महान संत बताया जिन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया था। गुरु घासीदास जी के उपदेश समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए वर्तमान युग में भी बेहद आवश्यक हैं।गुरु घासीदास जी के व्यक्तित्व-कृतित्व एवं शिक्षाओँ को समझकर अपने व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। वे सामाजिक समरसता के प्रणेता हैं। गुरु घासीदास जी को युग दृष्टा के रूप में वर्तमान युग से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि उनके उपदेश आज भी मार्गदर्शक हैं। इस दौरान द्वारिका बारले सुकित लहरे हेमलाल मार्कण्डेय महेश महिलवार। सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।