बेमेतरा:- दंडी स्वामी श्री ज्योतिर्मयानंद ने आयोजन को लेकर विधायक और नगर पालिका अध्यक्षा से की चर्चा

बेमेतरा:- दंडी स्वामी श्री ज्योतिर्मयानंद ने आयोजन को लेकर विधायक और नगर पालिका अध्यक्षा से की चर्चा

बेमेतरा:- दंडी स्वामी श्री ज्योतिर्मयानंद ने आयोजन को लेकर विधायक और नगर पालिका अध्यक्षा से की चर्चा

बेमेतरा:- दंडी स्वामी श्री ज्योतिर्मयानंद ने आयोजन को लेकर विधायक और नगर पालिका अध्यक्षा से की चर्चा


मेघू राणा बेमेतरा:- आज मंडी प्रांगण बेमेतरा में दंडी स्वामी श्री ज्योतिर्मयानंद जी ने धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी को लेकर विधायक दीपेश साहू और नगर पालिका अध्यक्षा शंकुतला साहू सहित पार्षदों से गहन चर्चा और विचार विमर्श किया और आयोजन को लेकर सहयोग की बात रखते शामिल रहने की आशा जताई ।जिसमें विधायक ने स्वामी जी को आश्वस्त किया कि जो भी यज्ञ में सहयोग और सहभागिता होगी पूरा करेंगे विधायक ने कहा बेमेतरा नगर के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि यहां मंडी प्रांगण में श्री रुद्र यज्ञ एवं श्री मद्भागवत का सामूहिक आयोजन किया जा रहा है।धर्म के प्रति आस्था और जागरण मानवीय भावनाओं का उच्चतम भाव है।विधायक ने आश्वासन दिया जो भी स्वयं के साथ प्रशासनिक सहयोग होगा अवश्य करेंगे ।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा जो भी कलश यात्रा के लिए कलश यात्रा मार्ग तय किया जाय और प्रशासन से सहयोग लेकर कार्यक्रम सफल बनाया जाएगा। जितने भी सांस्कृतिक सामाजिक संगठन है सबको साथ लेकर एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।

   
 स्वामी श्री ज्योतिर्मयानंद जी ने नगर पालिक अध्यक्षा श्री मति शकुंतला साहू और उपस्थित पार्षदों से आयोजन संबंधित चर्चा में सहयोग और शामिल रहने की बात रखी और बताया कि 7 दिसंबर को बेमेतरा नगर में भव्य कलश यात्रा रखी गई है।धार्मिक यज्ञ एवं श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ के लिए नगर की कलश यात्रा में अधिक से अधिक महिलाओं से सहयोग लेकर शामिल होने की की बात कही। आयोजित अनुष्ठान के लिए भव्य कलश यात्रा नगर के लिए एक गौरव का विषय बनाने कहा।

 नगर पालिका अध्यक्षा सहित उपस्थित पार्षदों ने भी सामूहिकता के साथ उक्ताशय पर अपनी सहमति जताई और आयोजन को सफल बनाने प्रत्येक वार्ड से महिला टीम लाने पूर्ण सहयोग प्रदान करने कहा।
  
स्वामी जी कहा कि नगर में श्री रुद्र यज्ञ आयोजन सामूहिक रूप में काफी अरसे बाद किया जा रहा ,जिसमें बेमेतरा नगर वासी के साथ आस पास क्षेत्र के लोगों को धर्म जागरण के कार्य पर जागरूक कर हर एक घर से एक कलश हो और स्वयं कलश बनाकर दिसंबर 7 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कलश यात्रा के धार्मिक आयोजन में पुण्य का भागीदार बनें।

आज की बैठक में पार्षद गण पंचू साहू मनोज शर्मा नीतू कोठारी जया साहू सजनी यादव रानी सेन देवराम साहू राजू साहू धर्म सिंह वर्मा सीताराम साहू शत्रुहन साहू ललित विश्वकर्मा सुरेश पटेल हितेंद्र साहू लालचंद मोटवानी संतोष वर्मा महेश शर्मा डॉ योगेश द्विवेदी एस डी वैष्णव सतीश कसार महेंद्र गुप्ता, अभन सेन सहित अन्य धर्म प्रेमी सज्जन उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3