बेमेतरा:- सुशासन का 1 साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल : महतारी वंदन सम्मलेन का कार्यक्रम संपन्न
महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को शाल, श्रीफल से किया सम्मानित
स्वसहायता समूह /एकल महिलाओं को स्व रोजगार हेतु ऋण राशि के चेक सौंपे
मेघू राणा बेमेतरा: सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने ,सुशासन का 1 साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के अवसर पर वृहद महतारी वंदन सम्मलेन का कार्यक्रम सोमवार को जिला मुख्यालय के समीप स्थित "टाउन हाल" में आयोजित हुआ | महतारी वंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद्र अग्रवाल, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी, श्रीमती पुष्पा साहू,श्रीमती संध्या परघनिया, पार्षद नीतू कोठारी, श्रीमती ललिता साहू पार्षदगण, सहित महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।इस अवसर पर कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को शाल, श्रीफल और गुलाल से सम्मानित किया गया। गर्भवती माताओं की गोदभराई और बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार संपन्न किए गए। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को शाल, श्रीफल और गुलाल से सम्मानित किया गया। गर्भवती माताओं की गोदभराई और बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार संपन्न किए गए। स्वसहायता समूह /एकल महिलाओं को स्व रोजगार हेतु ऋण राशि के चेक सौंपे । वही सुकन्या योजनांतर्गत माता-पिता/ अभिभावक को पासबुक सौंपी ।सुकन्या समृद्धि योजना भारत की एक छोटी बचत योजना है, जिसकी शुरुआत 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत की गयी | जिसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते हैं इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रवेश सिसोदिया ने बताया कि इसके अलाबा साजा और नवागढ़ में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम में महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव की पाती का वितरण किया गया ।महिलाओं ने विष्णु की पाती का वाचन किया गया और उपस्थित महिलाओं ने अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत हेतु सभी को शपथ दिलाई गई।