गुरु घासीदास जयंती में चिचबोड़ पहुँचे पुष्पेंद्र चंद्राकर
बालोद:- गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम चिचबोड़ में अखिल भारतीय नवयुवक सतनामी समाज के तत्वावधान में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, तेज राम साहू जनपद सदस्य इस दौरान कार्यक्रम के विशेष अतिथि ढाल सिंह साहू, हीराधर मेश्राम सरपंच बलराम पटेल, टीकम सेन। मिलन साहू गोविन्द गेन्ड्रे, सरिता महिपाल,भोजराम महिपाल सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। ग्राम चिचबोड़ के सतनामी समाज भवन के मरम्मत हेतु जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने एक लाख रूपये मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान किया। मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्घि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि बाबा गुरुघासीदास ने ऊंच-नीच के भेद भाव को मिटाने के लिए सामाजिक समरसता का संदेश दिया है,उनके बताए मार्ग पर चलने से ही सामाजिक समरसता में वृद्धि होगी।सत्य के संदेश को अपने आचरण में उतारकर सतगुणी बनने की उन्होंने प्रेरणा दी थी व सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है । इस दौरान बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य, सतनामी समाज के लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे।