बेमेतरा:- कबड्डी एवं चौसर प्रतियोगिता समारोह में मुख्य अतिथी के रुप में शामिल हुईं भाजपा नेता योगेश तिवारी
मेघू राणा बेमेतरा। बेमेतरा विधानसभा के ग्राम उफरा में न्यू मारुति दल एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित एक दिवसीय कबड्डी और चौसर प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी रहें, जिनका ग्रामवासियों ने स्वागत और सम्मान किया।
अपने संबोधन में योगेश तिवारी ने कहा, "ऐसे आयोजन न केवल हमारी परंपराओं को जीवंत रखते हैं बल्कि युवाओं को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहन भी देते हैं। खेल केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम नहीं है, यह अनुशासन, टीम वर्क और जीतने के जज्बे को भी बढ़ावा देता है।"
तिवारी ने ग्रामवासियों और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और प्रयासों ने इस आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए वे तत्पर रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कबड्डी और चौसर जैसे पारंपरिक खेलों ने न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर किया।
कार्यक्रम के दौरान योगेश तिवारी का विशेष रूप से सम्मान किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों और ग्रामवासियों ने उनकी समाजसेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उनके द्वारा समय-समय पर किए गए सामाजिक कार्यों और युवाओं को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी पोषण वर्मा, भाजपा अध्यक्ष भिभौरी मंडल यशवंत वर्मा, भिभौरी मंडल भाजपा उपाध्यक्ष चंद्रकांत परगनिहा, भिभौरी युवा महामंत्री निहाल परगनिहा, ग्राम पंचायत उफरा सरपंच रामखिलावन परगनिहा, उपसरपंच उफरा यादेश्वर परगनिहा, उफरा ग्राम सभा अध्यक्ष इंदरमन बघेल, जनपद सदस्य बेरला हर्षलता चंद्रहास वर्मा, भोलाशंकर वर्मा तथा आनंद वर्मा, महेश परगनिहा, रविकांत परगनिहा, डोमेंद्र मढ़रिया, तामेश्वर निषाद, अजय विश्वकर्मा, तिलक निषाद, शंकर निषाद, विरेंद्र निषाद, दुर्गेश निषाद, देवचरण ध्रुव, संदीप निषाद, नरेंद्र निषाद, अमित निषाद, कार्तिक निषाद, तोमेंश निषाद, खेमलाल निषाद, डामन निषाद, पुनीत निषाद, लक्ष्मीकांत निषाद, हरीश ध्रुव, मोहित निषाद, वीरेंद्र निषाद, निखिल निषाद, सुनील निषाद, मनीष ध्रुव, गौरव निषाद, मेघराज निषाद, लेखराम निषाद, हेमंत साहू, रूपेश वर्मा, गगन देवांगन, वासु निषाद, प्रीतम निषाद, हर्ष निषाद, डाकेंद्र परगनिहा, विवेक निषाद, ओमकार वर्मा, आयुष मढ़रिया, रुद्र निषाद, भूपेंद्र निषाद एवं तुषार निषाद भी शामिल रहें।