बेमेतरा:- एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये लगातार निगरानी/ गुण्डा/माफी बदमाशों, सजायाब, सस्पेक्ट की जा रही चेकिंग कार्यवाही

बेमेतरा:- एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये लगातार निगरानी/ गुण्डा/माफी बदमाशों, सजायाब, सस्पेक्ट की जा रही चेकिंग कार्यवाही

बेमेतरा:- एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये लगातार निगरानी/ गुण्डा/माफी बदमाशों, सजायाब, सस्पेक्ट की जा रही चेकिंग कार्यवाही

बेमेतरा:- एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये लगातार निगरानी/ गुण्डा/माफी बदमाशों, सजायाब, सस्पेक्ट की जा रही चेकिंग कार्यवाही

03 निगरानी एवं 02 गुण्डा बदमाशों को तस्दीक कर किया गया चेकिंग कार्यवाही


मेघू राणा बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये लगातार निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पुलिस चौकी मारो स्टाफ द्वारा चौकी मारो क्षेत्रांतर्गत के 03 निगरानी एवं 02 गुण्डा बदमाशों को तस्दीक कर चेकिंग किया गया। इसी प्रकार बेमेतरा पुलिस द्वारा लगातार जिले के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत आने वाले निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

 03 निगरानी बदमाशों के नाम –

1.अजुर्न यादव पिता सुखराम यादव उम्र 46 साल साकिन नारायणपुर चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।  

2. सखाराम यादव पिता गैंदराम यादव उम्र 60 साल साकिन नारायणपुर चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।  

3. चरण पात्रे पिता आगरदास पात्रे उम्र 48 साल साकिन नारायणपुर चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा। 

 02 गुण्डा बदमाश के नाम –

1. अज्जु ऊर्फ अजित गोस्वामी पिता शिवचरण गोस्वामी उम्र 62 साल साकिन मारो चौकी मारो जिला बेमेतरा। 

 2. रामकुमार केंवट पिता बनवाली केवट उम्र 56 साल साकिन अमलडीहा चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।  

       उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी मारो प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी, आरक्षक देवनारायण साहू सहित अन्य चौकी स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3