आम आदमी पार्टी बालोद की बैठक हुई संपन्न त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया आत्मीय स्वागत,सभी को दी गई बधाई
बालोद :- आम आदमी पार्टी बालोद जिला इकाई की प्रमुख बैठक की गई जिसमें नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए अभी को बधाई दी गई।
आम आदमी पार्टी बालोद की इस बैठक का प्रमुख एजेंडा त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर है,बता दे कि आम आदमी पार्टी बालोद त्रिस्तरीय चुनावों में भी अपनी किस्मत आजमाएगी. बालोद में आम आदमी पार्टी बालोद में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया साथ ही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बालक साहू ने कहा पार्टी का कहना है कि हम मजबूती के साथ त्रिस्तरीय चुनाव के मैदान में उतरेंगे। बालक साहू ने कहा कि हम लगातार बैठक कर रहे हैं और उसके जरिए अपनी रणीनीति भी बना रहे हैं।