अगहन माह का अंतिम गुरुवार आज; परिवार की सुख समृद्धि व धन धान्य की कामना के लिए लक्ष्मी माता की उपासना करती हैं महिलाएं

अगहन माह का अंतिम गुरुवार आज; परिवार की सुख समृद्धि व धन धान्य की कामना के लिए लक्ष्मी माता की उपासना करती हैं महिलाएं

अगहन माह का अंतिम गुरुवार आज; परिवार की सुख समृद्धि व धन धान्य की कामना के लिए लक्ष्मी माता की उपासना करती हैं महिलाएं

अगहन माह का अंतिम गुरुवार आज; परिवार की सुख समृद्धि व धन धान्य की कामना के लिए लक्ष्मी माता की उपासना करती हैं महिलाएं


खरोरा:- अगहन माह का अंतिम गुरुवार आज है। अंचल में इसे अगहन बृहस्पत भी कहते हैं। कार्तिक माह के समाप्त होते ही अगहन माह प्रारंभ होता है, जहां लोक मान्यता अपने संस्कृति के अनुसार महिलाएं धन की देवी मां लक्ष्मी को विराजित कर एवं कलश स्थापित कर पुरे माह उपासना करते हुए अपने परिवार की सुख समृद्धि व धन धान्य की कामना करती हैं। ऐसी मान्यता है कि अगहन माह के प्रत्येक बुधवार को घर की साफ सफाई कर चावल के आंटे का घोल बनाकर घर के मुख्य द्वार से पूजा स्थल तक मां लक्ष्मी के पद चिन्ह बनाएं जाते हैं। रात्रि में माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर गुरुवार की सुबह व्रत रखते हुए विधि विधान से पूजा कर मंगल आरती करने के पश्चात मुख्य द्वार में दीप जलाए जाते हैं तथा विभिन्न पकवान बनाकर भगवान को भोग लगाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन घर में झाड़ लगाना व पैसे खर्च करना वर्जित हैं। महिलाओं द्वारा इस तरह की जाने वाले उपासना से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है। 


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3