ग्राम पैरी के यशपाल का पीएससी एवं सोमेश देव का एसआई में चयन, गाँव में खुशी का माहौल
जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने घर जाकर दोनों युवाओं को दी बधाई
बालोद:- गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम पैरी निवासी शिक्षिका पुष्पा माहेश्वरी के दोनों बेटों ने गाँव व क्षेत्र के नाम रौशन किया है। उनके बेटे यशपाल ने छग लोकसेवा आयोग की परीक्षा में 26 वां रैंक लाकर अधिकारी बने हैं वहीं उनके दूसरे बेटे का चयन भी कुछ दिन पूर्व सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। दोनों भाइयों के चयन से गाँव की अपनी अलग पहचान बनी है। यहां के युवा अपनी काबिलियत और पहचान से नया मुकाम हासिल कर रहे हैं। इन दोनों युवाओं ने जिले का सिर गर्व से ऊंचा किया है। युवाओं की इस सफलता पर उनके घरों पर परिचितों, शुभचिंतकों, रिश्तेदारों, नेताओं और अन्य लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा है। उनके गांव पैरी में जश्न का माहौल है।
खुशियों का नजारा रविवार को उनके गाँव में देखा गया जहाँ इनके चयन होने की खुशी में कई घरों में आरती करके दोनों युवाओं का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस मौके पर न केवल पैरी के लोग बल्कि क्षेत्रभर के कई लोग इन युवाओं के स्वागत में आतुर दिखे। यशपाल व सोमेश के परिवार, गांव, रिश्तेदार, परिचित, मित्र और अन्य लोगों ने माल्यार्पण करके मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष भानुमति साहू भी ग्राम पैरी पहुँचकर दोनों युवाओं को मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण करके बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र और बालोद जिले के लिए गर्व की बात है कि हमारे युवा साथी ने पीएससी की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हुए हैं। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि लगातार मेहनत और लगन से सफलता अवश्य मिलती है। अपने लक्ष्य से कभी न भटके जिससे सफलता में कोई व्यवधान न हो।
शिक्षा ही एक ऐसा अस्त्र है जिसके माध्यम से बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है। शिक्षा के माध्यम से ही एक सभ्य समाज का निर्माण होता है। इसलिए शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने आगे बताया कि यदि युवा सच्ची लगन और मेहनत से ईमानदारी पूर्वक अपने लक्ष्य को निश्चित करके निरंतर प्रयासरत रहेगा तो सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर जनपद सदस्य रमादेवी राजपूत, सरपंच रुपम देशमुख, रोशन ठाकुर,नारायण माहेश्वरी,संतोष गुप्ता,दिनेश पिपरिया, लोमन साहू,योगेंद्र सोनबोईर,मनीष सेन,तुलसी निषाद, सन्नी भाटिया, पन्ना साहू,नवदीप साहू,तुलसी निषाद, इंद्रभान देशमुख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व शुभचिंतक उपस्थित थे।