बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू ने ग्राम पंचायत बैजलपुर मे विभिन्न विकाश कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन
मेघू राणा बेमेतरा:- बेमेतरा क्षेत्र की प्रगति का आधार, सड़कों और विकाश कार्यों का विस्तार इस कथन को चरितार्ध करते हुए आज ग्राम पंचायत बैजलपुर में ग्रामवासियो के साथ बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने सीसी रोड निर्माण सामुदायिक भवन, रंग मंच, नाली निर्माण जैसे लगभग 70 लाख से अधिक राशि के विकाश कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया ll
जिसमे ग्राम बैजी में सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 5 लाख रूपये, बैजलपुर में रंग मंच निर्माण लागत राशि 1 लाख रूपये, चंडी मंदिर पास सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 3 लाख रूपये, कबीर पारा बैजलपुर में सामुदायिक भवन निर्माण लागत राशि 5 लाख रूपये, शासकीय प्राथमिक शाल भवन लागत राशि 15 लाख रूपये, बैजलपुर में सीसी रोड़ निर्माण लागत राशि 4 लाख रुपये, बैजी में सीसी रोड़ निर्माण लागत राशि 3 लाख रूपये, 3 लाख रूपये से रंग मंच निर्माण, सीसी रोड़ निर्माण लागत राशि 10 लाख रूपये, सीसी रोड़ निर्माण लागत राशि 10 लाख रूपये, सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण लगत राशि 2 लाख 80 हजार रूपये, नाली निर्माण कार्य लागत राशि 2 लाख 50 हजार रुपये,सीसी रोड़ निर्माण हनुमान मंदिर से छोटू राम साहू के घर तक लागत राशि 4 लाख रूपये, बैजी में सीसी रोड़ लागत राशि 3 लाख रूपये, 3 लाख रूपये की नाली निर्माण, बैजी में सीसी रोड़ निर्माण लागत राशि 3 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया llकार्यक्रम में अवधेश सिँह चंदेल पूर्व विधायक,खेमलाल साहू जनपद सदस्य, छोटू राम साहू सरपंच एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा की गरिमामयी उपस्थिति भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान ढ़ोल नागाड़े फटाके की अतिशबाजी के साथ विधायक का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ही हमारे विकसित भारत का आधार है। सड़क,बिजली,पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए 1 वर्षों में डबल इंजन भाजपा सरकार द्वारा अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की है और आगे भी यह विकास यात्रा दोगुनी रफ्तार से जारी रहेगी।
इस दौरान डेरहा राम देवांगन, भागीरथी साहू, ओमकार साहू गोलू कोशले, लीला साहू उपसरपंच, वीरेंद्र साहू खेवेन्द्र साहू, लोमन साहू ,संतोष साहू, सुरेश साहू ,छेदन लाल साहू ,पुरन लाल साहू, झारण साहू, चन्द्रिका साहू देवसिंह साहू, कृष्णासाहू, डोमार साहू, गौकरण साहू, समस्त ग्रामवासी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे l