आर्य वीरदल का सात दिवसी शीतकालीन चरित्र निर्माण आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज 21 दिसंबर को हुआ
शास्त्र के साथ शस्त्र की वर्तमान जीवन में आवश्यक है- सत्यनारायण स्वामी
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आयुर्वेदिक दुर्ग के तत्वाधान में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की दूसरी जयंती एवं आर्य समाज स्थापना के 150वीं वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर विशेष शिविर का आयोजन इससे 27 दिसंबर 2024 तक दयानंद परिसर आर्य नगर दुर्ग में आयोजन का उद्घाटन के अवसर पर आज शाम 5:00 बजे अतिथियों द्वारा भोजन कर वैदिक मंत्र उपचार की ध्वनि के मध्य किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि सत्यनारायण स्वामी सहायक संचालक दुर्ग संभाग शिक्षा विभाग एवं अध्यक्षता कररहे अवनी भूषण पुरग मंत्री आर्य समाज, एवं शिविर अध्यक्ष अरुण कुमार आर्य मुंबई की अतिथि के द्वारा किया गया उद्घाटन के अवसर पर अतिथियों का स्वागत मनोज ठाकरे, कृष्णमूर्ति आर्य तुषार आर्य हिमांशु, आर्य किशोर कनौजे इस अवसर पर शीतकालीन शिविर के संयोजक कृष्णमूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया सात दिवसीय शिविर के लिए विगत दो माह से तैयारी कर रहे थे आज उद्घाटन के अवसर पर 115 शिविरार्थियों पंजीयन किया गया।
सात दिवसीय शिविर में प्रशिक्षणार्थियों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की गई है आवास भोजन आदि
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री अवनी भूषण पुरम जी ने का यह बहुत हर्ष का विषय है कि आयुर्वेद दल दुर्गा द्वारा दुर्गा के इस सभागार में सात दिवसीय सीट खाली शिविर में शिवरात्रि अवश्य अनुशासन के साथ बौद्धिक आध्यात्मिक विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण लाभ लेंगे।
इस अवसर पर शिविर अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि यह शिविर आपके जीवन को बदलने का ट्रेनिंग पॉइंट है आपको प्रतिदिन शिविर में प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आसान व्यायाम प्राणायाम ज्ञान यज्ञ प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास संवाद कौशल आत्मरक्ष प्रशिक्षण लेकर अपनी जीवन में कौशल प्राप्त करेंगे , आयोजन,के मुख्य अतिथि सत्यनारायण स्वामी सहायक संचालक दुर्ग संभाग शिक्षा अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा यहां प्रशिक्षण ले रहे छात्र 7 दिन तक अपने घर से दूर रहकर शिविर में रहकर योग विद्या के अलावा शास्त्र के साथ शास्त्र का भी प्रशिक्षण लेंगे जीवन में ज्ञान के अलावा संस्कार भी बहुत आवश्यक होता है जो इस सीट के माध्यम से आपको मिलेगा यह सिविल के माध्यम से प्रशिक्षण भारतीयों के जीवन में अलग बदलाव दिखेगा और राशिता के संस्कारों से लेकर अनेक समस्या के लिए ऊंचाई को छुएंगे
आयोजन का संचालन शुभ श्रीनीता चौरसिया ने किया।
आयोजन केसमापन पर आभार अंकित शर्मा ने कहा इस शिविर से प्रशिक्षणार्थियों में एक नया ऊर्जा का संचार होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यनारायण स्वामी सहायक संचालक दुर्गा शिक्षा संभाग आर्य समाज के पदाधिकारी मंत्री अवनी भूषण पुराण एवं शिविर अध्यक्ष अरुण कुमार आर्य वीर, व्यायाम शिक्षक साहिल आर्य, मनोज ठाकरे प्रशांत कुमार क्षीरसागर किशोर कनोजे सुश्री नीता चौरसिया कुमार, रायगढ़ से पधारे कपिल शास्त्री, क्या बात से पधारे गीता आर्य जब बंधु शास्त्री राम मूर्ति वानप्रस्थ संजय आर्य हिमांशु आर्य साक्षी आर्य कविता आर्य तुषार आर्य रेणुका मनोज आर्या के अलावा115 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।