पी एम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा का आकस्मिक निरीक्षण आर के पाण्डे संयुक्त संचालक तथा बी एल देवांगन प्राचार्य डाइट रायपुर द्वारा किया गया
खरोरा: आज पी एम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा का आकस्मिक निरीक्षण आर के पाण्डे संयुक्त संचालक तथा बी एल देवांगन प्राचार्य डाइट रायपुर द्वारा किया गया।जे ई व नीट एग्जाम के लिये ऑनलाइन कोचिंग का निरीक्षण किया व परीक्षक अध्यापिका से रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न एमिनो एसिड, पेप्टाइड बांड, डी एन ए, एल्केलाइड्स, हेल्लोअल्काइनस में बांड शिफ्टिंग, सिग्मा पाई बॉन्ड्स, हेल्लोअल्केंस में रिएक्शन पर चर्चा की।
इस तरह से अंग्रेजी ,भौतिक विज्ञान, जीवविज्ञान व रसायन विज्ञान के व्याख्याताओं से भी विषय से संबंधित व पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की।आपके प्रश्नों का सभी व्याख्याताओं ने संतोषजनक जवाब दिया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य रजनी मिंज व उपप्राचार्य हरीश देवांगन व समस्त स्टाफ उपस्थित थे।