अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित हुए : डॉ. हरिप्रेम मेहरा
बैतूल : प्राचीन भारत के मगध साम्राज्य की राजधानी राजगीर (पाटलिपुत्र) एवं गौतम बुद्ध की गौरवशाली पावन धरती और कर्मभूमि राजगीर, नालन्दा (बिहार) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पुरातन विश्वविद्यालय, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, नालंदा के माननीय कुलपति (प्रो.) डॉ. संजय कुमार (मुख्य अतिथि), सौहार्द शिरोमणि संत मानद कुलपति, ग्लोबल विश्वविद्यालय, अमेरिका के (प्रो.) डॉ. सौरभ पाण्डेय एवं डॉ.डी.आर. रेवाला (आई.आर. एस.) सहायक आयुक्त, सीजीएसटी/कस्टम एवं एक्साइज सेवाकर, भारत सरकार, सूरत (गुजरात) एवं अंतर्राष्ट्रीय भव्य सम्मान समारोह का आयोजन धराधाम इंटरनेशनल गोरखपुर (उ.प्र.) के संस्थापक एवं अध्यक्ष सौहार्द्र शिरोमणि संत डॉ.सौरभ पाण्डेय के कुशल मार्गनिर्देशन और डॉ.अभिषेक कुमार मुख्य प्रबंध निदेशक सह साहित्यकार-दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र, आजमगढ़ (उत्तरप्रदेश) के नेतृत्व में डॉ. राजीव रंजन पाण्डेय, निदेशक- विहग गौरैया, फाउंडेशन, नालंदा, बिहार प्रान्त के संयोजन एवं नारायण यादव, निदेशक (भारत) एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के सहयोग एवं संयुक्त कर कमलों के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से चयनित विशेष सम्मान पाने हेतु वरिष्ठ चयन समिति के द्वारा उनकी योग्यता एवं कार्यवृत्त शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, समाजसेवा, विज्ञान, पर्यावरण, राष्ट्रसेवा, मानवाधिकार सहायता एवं संरक्षण के लिए अपने-अपने जनपदों, जिला और राज्यों में सराहनीय सेवाकार्य करने वाले केवल पचास (50) विशिष्ठ सम्मानित महानुभावों जिनके द्वारा रचनात्मक, जनकल्याण व सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान देकर राष्ट्र व समाज में नई पहचान बनकर उभरे है। देशभर के ऐसे महानुभावों का दिनाँक- 1 दिसंबर 2024 (रविवार) को धराधाम मगध- राजगीर की धरा में उपस्थित महान विभूतियों के द्वारा सम्मानित होने का सौभाग्य मिला है। इस परम पावन सुअवसर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे मंच पर उपस्थित अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में महंत श्री सुधीर दास शास्त्री महाराज, अयोध्या धाम (उत्तरप्रदेश), डॉ. मेहता नागेंद्र सिंह, पूर्व भू-वैज्ञानिक- पर्यावरणविद, पटना (बिहार), डॉ. एहसान अहमद (पी.ई.एस.) सदस्य-पाठ्यक्रम समिति माध्यमिक शिक्षा परिषद (उत्तरप्रदेश), श्रीमती मंजू कश्यप-राष्ट्रीय अध्यक्षा- महिला शक्ति समूह दल, आजमगढ़ (उ.प्र.) श्रीमद्भागवत पुराण कथावाचक साध्वी स्वेतिमा माधव प्रिया जी, श्री नंदलाल मणि त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य व साहित्यकार, गोरखपुर (उ.प्र.) आदि एवं इस विशेष भव्य कार्यक्रम का अत्यंत कौशलपूर्ण सफल संचालन राष्ट्रलेखक डॉ. अभिषेक कुमार जी द्वारा किया गया। तीन दिवसीय सम्मान समारोह के दौरान परिचय, काव्य-कविता पाठ, नगर भ्रमण, पुस्तक विमोचन आदि एवं सम्मानित मंच पर सभी पुरस्कार पाने वाले कवि, लेखक, साहित्यकार, डॉक्टर, शिक्षक, पर्यावरण प्रेमी, समाजसेवी, शिक्षाविदों आदि को फूलमाला, अंगवस्त्र भेंट कर अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान पत्र, मोमेंटो आदि देकर पुरस्कृत किया गया है।
जिसमे मध्यप्रदेश का गौरव, बैतूल जिला की मुलताई तहसील के ग्राम बानूर के मेहरा समाज और साधारण बड़ोदे परिवार के लाड़ले और आमला शहर के निवासी सामान्य व्यवहार के धनी व मृदुभाषी- डॉ. हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' मेहरा का नाम शामिल हुआ। सम्मान समारोह में जाने हेतु रेलवे रिजर्वेशन टिकिट सहित पूर्ण तैयारी होने के बावजूद अचानक माताजी की तबियत बिगड़ने व रेलवे अस्पताल, नागपुर में ईलाज चलने एवं चार माह पूर्व ही माताजी की ओपन हार्ट सर्जरी, मद्रास में होने के कारण डॉ. हरिप्रेम मेहरा, उक्त सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो सकें। सम्मान समारोह आयोजन व चयन समिति के समक्ष वर्तमान पारिवारिक परिस्थिति से अवगत कराया गया। आयोजन व चयन समिति के मुख्य प्रबंध निदेशक , राष्ट्रलेखक- डॉ.अभिषेक कुमार जी के द्वारा पूर्ण सहमति देकर एवं माताजी की स्वास्थ्य संबंधी स्थिति को ध्यान में रखते हुए डिजिटल सम्मान से सम्मानित करते हुए सम्पूर्ण सम्मान सामग्री निवास स्थान पर भेजने की अनुशंसा की गई। जिसके लिए चयन समिति के मुख्य प्रबंध निदेशक राष्ट्र लेखक- डॉ. अभिषेक कुमार जी धन्यवाद के पात्र है।
आमला शहर के वर्तमान शिक्षक, कवि, गीतकार, लेखक, साहित्यकार- डॉ. हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' मेहरा को अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित कर गौरवान्वित किया गया है। इस शुभ अवसर के लिए ईष्ट मित्रों, परिजनों, बड़ोदे परिवार, मेहरा समाज सहित नगरवासियों एवं शाला परिवार के द्वारा हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनायें देकर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।