बेमेतरा:- गांव की सरकारी स्कूल की छात्रा मोनिका वर्मा का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयन
अब co operative inspector बनकर करेंगे प्रशासनिक सेवा
मोनिका वर्मा का शाला में भव्य स्वागत
मेघू राणा बेमेतरा। सुरहोली गांव के सरकारी विद्यालय से पढ़ी मोनिका वर्मा ने PSC 2023 में अपना स्थान बनाया और सहकारी निरीक्षक का पद प्राप्त किया।
मोनिका वर्मा का शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सुरहोली मे भव्य स्वागत और सम्मान किया गया । उनके इस उपलब्धि से गांव ही नही बल्कि पूरे जिले खुशी का माहौल है सभी उनको बधाई देने पहुंच रहें है।
बाल केबिनेट के बालक बालिकाओं के द्वारा मिठाई खिलाकर मोनिका वर्मा का मुँह मीठा कर बधाई दिया गया।
शाला परिवार सुरहोली की ओर से आयोजित आज के इस स्वागत सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत सुरहोली के सरपंच ओमप्रकाश साहू , प्रधान पाठक गोवर्धन प्रसाद वर्मा , दशरथ लाल साहू एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में मोनिका वर्मा के पिता जी श्री संतोष वर्मा जी उपस्थित थे साथ ही चौबे सर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद साहू, कमलनारायण रावत और विकास टंडन, सोमेश वर्मा, अभिलाष वर्मा सहित आँगन बाड़ी कार्यकर्ता और रसोईया दीदी उपस्थित रही।