डॉ मोना टुवानी ने महिला मोर्चा बालोद की तरफ से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को तीन सूत्रीय मांग पत्र दिया
कल जब उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन जब बालोद की पावन धारा में पधारे तो महिला मोर्चा बालोद ने उनसे विनम्रता पूर्वक आग्रह कर अपनी बातें रखी । जिसमें महीला मोर्चा महामंत्री डॉ मोना टुवानी ने बताया कि हमने उनसे रोजगार कार्यालय को बालोद में खुलवाने का आग्रह किया जिससे कि यहां के युवाओं को पंजीयन में आसानी हो और उन्हें इसके लिए सिवनी ना जाना पड़े ,जहां अभी वर्तमान में रोजगार कार्यालय चल रहा है।
दूसरा डॉ टुवानी ने उनसे जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की ,जिससे कि यहां के मरीजों को उसका लाभ मिले । साथ ही साथ जिला अस्पताल में एक कैंटीन की भी मांग की । आगे डॉ मोना ने बताया कि उनसे फिर हमने जिला एवं सत्र न्यायालय को बालोद में नवनिर्मित करने की मांग की ।भले ही इसका निर्णय हाई कोर्ट लेगा लेकिन डॉ टुवानी ने उनसे आग्रह किया कि सरकार को इसमें हस्तक्षेप कर जिला एवं सत्र न्यायालय को बालोद शहर में ही रखकर यहां के लोगों का व्यापार और शहर की रौनक को बनाए रखने की मांग की। महिला मोर्चा की बहनें पूर्व पार्षद सुनीता मनहर,प्रतिमा यादव, वर्तमान पार्षद एवं महामंत्री सरोजिनी साहू, पूर्व पार्षद छवि सर्वा,एवं श्वेता साहू इसमें उपस्थित रहीं ।