बेमेतरा:- संकुल केंद्र बैजलपुर एवं निनवा के शिक्षकों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

बेमेतरा:- संकुल केंद्र बैजलपुर एवं निनवा के शिक्षकों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

बेमेतरा:- संकुल केंद्र बैजलपुर एवं निनवा के शिक्षकों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

बेमेतरा:- संकुल केंद्र बैजलपुर एवं निनवा के शिक्षकों ने किया शैक्षणिक भ्रमण


मेघू राणा बेमेतरा। बेमेतरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बैजलपुर एवं निनवा संकुल के शिक्षकों ने किया शैक्षणिक भ्रमण गिरौदपुरी में कुतुब मीनार से ऊंचा जैतखाम ,मुख्य मंदिर अमृत कुंड, चरण कुंड, छाता पहाड़ ,पांच कुंडी, शिवरीनारायण एवं चंद्रहासिनी मंदिर का किया शैक्षणिक भ्रमण।

शिक्षक खेलावन मिरचंडे ने कहा की हमारे छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक एवं दार्शनिक स्थल के बारे मे आने वाले पीढ़ी को जानकारी बताना जरूरी है तभी हमारे छत्तीसगढ़ के बारे में बच्चों को सही जानकारी हो पाएगा एवं बच्चे सही जानकारी दे पाएंगे I 

शैक्षणिक भ्रमण में संकुल केंद्र बैजलपुर के सीएससी चैतराम सेन, प्रधान पाठक मनोज वर्मा , शिक्षक खेलावन मिरचंडे ,ईश्वरी प्रसाद घृतलहरें प्रकाश देवांगन , राजू सिंह, घनेश्वरी करभाल, टुकेश्वरी राजपूत, झमिता देशमुख, सरिता मानिकपुरी, निरंजना ठाकुर आदि प्रमुख रूप से थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3