बेमेतरा:- राज्य सरकार की एक साल पूरा होने पर सायकल रैली का आयोजन
विधायक दीपेश साहू ने सुशासन दिवस की शपथ दिलाई
मेघू राणा बेमेतरा:- राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय में एक भव्य सायकल रैली का आयोजन किया गया।
सायकल रैली का मुख्य उद्देश्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाना था। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमें जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
रैली का शुभारंभ जय स्तंभ चौक से हुआ और यह शहर के प्रमुख चौराहों और बाजारों से गुजरकर पुनः जय स्तंभ चौक पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा, और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक दीपेश साहू ने रैली के समापन पर उपस्थित लोगों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और रोजगार के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य शामिल थे। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में विकास को नई दिशा दी है। यह रैली जनता को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास है।”
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का संदेश कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग के विकास के लिए बनाई गई हैं और इस प्रकार के आयोजन लोगों को जागरूक करने में मददगार साबित होते हैं।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने युवाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि “यह रैली समाज में एकजुटता और सामूहिक प्रयास का संदेश देती है।”
कार्यक्रम में विद्यार्थियों और नागरिकों का उत्साह देखते ही बनता था। रैली ने न केवल जनभागीदारी को बढ़ावा दिया बल्कि सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।