बेमेतरा:- एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने सुनी आमजनता की शिकायत, दिया निराकरण का आश्वासन
बच्चों को चॉकलेट वितरण कर, पालकों की सुनी शिकायत
मेघू राणा बेमेतरा: पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने सुनी आमजनता की शिकायत एवं समस्याएं। जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी – अपनी समस्याएं एवं शिकायते लेकर आये। इस दौरान बेमेतरा जिले के थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरदा निवासी अर्जुन नेताम अपने बाल-बच्चों के साथ अपनी शिकायत/समस्या लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे। जहां एसपी स्वयं अपने कार्यालय कक्ष से बाहर आये और उनके साथ आये बच्चों को देखकर उनसे बातचीत की फिर सभी बच्चों और पालको को चॉकलेट वितरण कर उनकी समस्या को गौर से सुना और संबंधित अधिकारी को मौके पर फोन के माध्यम से शिकायत/समस्या का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये। इस दौरान स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर विष्णु सप्रे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।