सेवानिवृति के बाद ज़िंदगी बाहें फैलाकर खड़ी है कर लो स्वागत...

सेवानिवृति के बाद ज़िंदगी बाहें फैलाकर खड़ी है कर लो स्वागत...

सेवानिवृति के बाद ज़िंदगी बाहें फैलाकर खड़ी है कर लो स्वागत...

सेवानिवृति के बाद ज़िंदगी बाहें फैलाकर खड़ी है कर लो स्वागत...


दल्ली राजहरा 3 दिसम्बर। नौकरी करने वाले किसी भी शख्स के जीवन में सेवानिवृति महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है।वे अपने जीवन के अगले चरण में प्रवेश लेने के लिए आतुर होते है।ताकि अगले पड़ाव में अपने सपने को साकार कर सके।स्थानीय डाकघर शाखा में कार्यरत डाकपाल लखन लाल धुर्वे के सेवानिवृत्त होने पर एक समारोह का आयोजन 1 दिसम्बर को किया गया। साथ ही इसी समारोह में डाकघर में सेवा दे रहे विनय देवांगन, राहुल बाम्बेश्वर को स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई।*
गरिमामय इस आयोजन के मुख्य अतिथि सरिता गौतम एवं अध्यक्षता जयप्रकाश जायसवाल (डाकपाल) दल्लीराजहरा ने की। उक्त कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए शाखा डाकपाल श्री धुर्वे एवं विनय देवांगन एवं राहुल बाम्बेश्वर जिनका ट्रांसफर अन्य स्थानों में हो गया है।उनका सम्मान स्मृतिचिन्ह एवं उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गई। 

इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल (डाकपाल) ने लखन लाल ध्रुवे के कार्यों की सराहना की एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। स्थानांतरण पर गए साथियों को नई जगह पर सफलता से कार्य करने की बधाई दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरिता गौतम ने अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि लखन लाल धुर्वे ने अपने जीवन का स्वर्णिम समय डाक विभाग को दिए हैं।सेवानिवृत्त के उपरांत अब आपको नये जीवन की शुरुआत करनी है। ज़िंदगी बांहें फैलाए खड़ी है,कर लो स्वागत।हम सब उम्मीद करते है कि आप अपने परिवार के साथ सुखमय समय बिताएं और उन सपनों को साकार करने की दिशा में अपने कदम बढ़ाएं,जिन्हें नौकरी की वजह से पूरे नहीं कर पाएं हैं। साथ ही सरिता गौतम ने आगे कहा कि स्थानांतरण पर नये कर्म-क्षेत्र पर जाने वाले विनय देवांगन एवं राहुल बाम्बेश्वर आप दोनों अपनी अगली चुनौती का आनंद लें। यहां जिस प्रकार पूरी टीम को साथ लेकर चलते थे वैसी ही लोकप्रियता आप दोनों को नये कार्यस्थल में हासिल हो। और अपने कार्यकाल की अवधि की समाप्ति के बाद पुनः राजहरा में पदस्थ हों। यही कामना है।

 इस कार्यक्रम में दल्ली राजहरा कार्यालय से यशवंत कुमार,केतकी भांडेकर, नीलम ठाकुर, उपेन्द्र कुमार, खेमेन्द्र गुप्ता,अरुण निषाद, सहित शाखा डाकघरों से कलावती, पुरोहित निषाद,सविता गावड़े, चुरामन सिंह,ममता ठाकुर रूपेशकुमार,जगदीश यादव ,कमलेश रावटे,अनूप यादव,मनोहर सिंह,सोरभ सिंह, वरुण, अभिषेक मिश्रा जरीना कुमारी अंकित, गौरीशंकर कामिनी, ऋचा,पूजा,अंजली सिंह, प्रियंका जायसवाल, नीलमवर्मा, रविन्द्र वर्मा सहित डाक परिवार के बहुत से सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन महेश बैस एवं सरिता गौतम द्वारा संयुक्त रूप से एवं आभार साहिल कुमार ने व्यक्त किया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3