सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती: तारा अभिषेक टंडन

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती: तारा अभिषेक टंडन

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती: तारा अभिषेक टंडन

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती: तारा अभिषेक टंडन 


दुर्ग शहर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बुधवार को उनकी जयंती पर याद किया गया। कार्यकर्ताओ ने भाजपा सिकोला भाटा पटरीपार के क्षेत्रीय आदित्य नगर चौक पर अटल बिहारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस मनाया व उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वार्ड नंबर 19 पार्षद प्रत्याशी तारा अभिषेक टंडन ने बताया की अटल जी ने मूल्यों और आदर्श आधारित अपनी राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत की थी। राजनेता के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी की पहचान पूरी दुनियां में थी।

उनका राजनीतिक कौशल और बोलने की शैली आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायी है। एक सफल राजनेता होने के साथ वह लेखक और कवि भी थे। उन्होंने कारगिल जैसे युद्ध में भी धैर्य और साहस नहीं खोया। उन्हीं के बताए मार्ग पर चलकर आज भाजपा देश व प्रदेश को नई पहचान दे रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा सिकोला भाटा पटरीपार मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा , महामंत्री देवनारायण चंद्राकर, आईटी सेल संयोजक जितेन्द्र सिंह राजपूत, पार्षद अरुण सिंह, पार्षद शिवेंद्र सिंह परिहार, पार्षद काशीराम कोसरे, बी के द्विवेदी, के एस ओझा, अभिषेक टंडन, उदय पाल, विजय कुमार, रुपेश यादव, मनु साहू, भास्कर तिवारी, पानबुडे भाऊ, खिलावन मटियायरा , नरेंद्र ठाकुर ।

अल्का बाघमार , जयश्री राजपूत, श्वेता ताम्रकार, नम्रता बंसोड़,सुधा सिंह, सुरुचि उमरे, अंजू तिवारी, तनुजा बघेल, सुधा सेंगर, पीलिया साहू, ममता गुरुंग, पार्वती क्षेत्रि , रुचि गुप्ता, संगीता द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3