तिल्दा नेवरा: ग्राम छपोरा में विरोध व समर्थन के बीच जनसुनवाई सम्पन्न
तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत छपोरा में आज बैद्यनाथ स्टील एंड पावर , कंपनी के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समर्थन और विरोध के बीच यह जनसुनवाई सम्पन्न हुई।
पर्यावरण विभाग के अधिकारियों सहित तिल्दा एसडीएम आशुतोष देवांगन, तहसीलदार ज्योति मशीयारे, नायब तहसील विपिन पटेल सहित सीएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपीगण सहित नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम व कई थानों के थाना प्रभारी गण एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे। जिनके समक्ष जनसुनवाई प्रारंभ हुई।
बैद्यनाथ कंपनी प्रबंधन द्वारा अपनी बाते रखी गई। जिसके बाद जनसुनवाई प्रारंभ हुई।
साथ ही कई ग्रामीणों ने कंपनी का विरोध किया वही कइयों ने कंपनी का समर्थन भी किया।
उक्त बैद्यनाथ कम्पनी प्रबंधन द्वारा सीएसआर सहित अन्य बिंदुओं पर ग्रामीणों को आश्वस्त करते रहे।
गांव के कुछ किसानों की कंपनी के साथ जमीन संबंधी विवाद भी प्रमुखता से आया और यही विरोध का कारण भी बना।
अंत में काफी गहमागहमी के बाद जनसुनवाई संपन्न की गई।