बढ़ते अपराध पर अकुंश लगाने पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग की व्यवस्था दुरुस्त करें - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग जिले में लगातार वारदातों में वृद्धि होने पर चिंता व्यक्त करते हुए दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से बढ़ते अपराध पर अकुंश लगाने पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग किया है।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि जिले में आपराधिक मामलों में वृद्धि होने से पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।जिससे भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है इसलिए गंभीरतापूर्वक कानून व्यवस्था दुरुस्त करने एवं डोर टू डोर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में तत्काल कार्य शुरू करें ताकी जिले में बेखौफ होकर घूमने वाले अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ बना रहे।पहले पुलिस विभाग को अपराध और अपराधियों के बारे में कम्युनिटी पुलिसिंग,मोहल्ला सुरक्षा समितियों और ग्राम सुरक्षा समितियों से जानकारी मिलती थी,लेकिन अब इस तरह की समितियों का गठन करने और उन्हें अपराध नियंत्रण में सहायक मानने की परंपरा लगभग लुप्त हो चुकी हैं।अब तो यह आभास होने लगा है कि यह मान लिया गया है कि बस फेसबुक,व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपराध नियंत्रण हो जाएगा।नि:संदेह सोशल मीडिया परंपरागत पुलिस कार्रवाई में सहायक तो हो सकती हैं,परंतु उसका स्थान नहीं ले सकती।पुलिस को अपनी कार्यशैली में सकारात्मक और प्रभावी बदलाव करने की जरूरत है।कठोर और निर्भीक कदम से ही अपराध को नियंत्रित किया जा सकता है।