तिल्दा नेवरा: महिला आयोग की सदस्य मिली तिल्दा निवासी पीड़िता से
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी वर्मा आज तिल्दा नेवरा में थाना के सामने 2 माह की बच्ची के साथ आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला व उसकी बच्ची से डीके अस्पताल रायपुर में मुलाकात कर हाल चल जाना।
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला 40 प्रतिशत व बच्ची 9 प्रतिशत जली है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को आदेशित किया कि इनका इलाज ठीक से किया जाए। साथ ही रायपुर एस पी को भी आदेशित किया गया की मामले की सघन जांच की जाए।
लक्ष्मी वर्मा ने बताई की पीड़ित महिला के 4 बच्चे है जिसमें सबसे छोटी बच्ची 2 माह की है। उनकी देखभाल के लिए पीड़ित महिला के पति के अलावा परिवार में कोई नहीं है। बच्ची की देखभाल की व्यवस्था सखी वन स्टॉप सेंटर रायपुर को आदेशित किया गया।