तिल्दा नेवरा: ओटगन में हुआ विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन
ग्राम ओटगन में आज शुक्रवार को विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत रायपुर के सभापति राजू शर्मा एवं अध्यक्षता सरपंच संजीता दीवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा 15 वें वित्त के मद से 2.25 लाख के लागत से बनने वाले किचन शेड एवं 1 लाख 5 हजार रुपए के लागत से बनने वाले शौचालय निर्माण का भूमिपूजन किया।
आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के सभापति श्री शर्मा ने कहा कि ग्राम ओटगन मेरा जिला पंचायत क्षेत्र में नहीं आता फिर भी आज विभिन्न विकासकार्यों के लिए मैंने भूमिपूजन किया। क्योंकि ओटगन में मेरा बचपन गुजरा है और यह मेरा गांव है। आज सामुदायिक किचन शेड निर्माण के लिए 15 वें वित्त के मद से 225 लाख रूपए दिया गया है। जरूरत पड़ने पर और किचन शेड निर्माण के लिए 250 लाख रुपए देने का आश्वासन उन्होंने दिया।
वहीं धोबी ( निर्मलकर ) समाज के लिए भवन निर्माण का भी भूमिपूजन श्री शर्मा ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज के लोगों से कहा कि निर्मलकर समाज अपने खर्चे से भवन निर्माण कर रहा है इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देते हुए उन्होंने भवन निर्माण के 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सरपंच संजीता संजय दीवान, उपसरपंच राकेश श्रीवास, पूर्व सरपंच मधुसूदन धर दीवान, पंच चतुर यदु, पुष्पा जगताप, पुनू राम निषाद, परदेशी निर्मलकर, संतु साहू, सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।