तिल्दा नेवरा: छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा हुई शामिल
नवा रायपुर स्थित धरना स्थल तूता में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्नदृष्टा डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदल कर वीरनारायण सिंह करने को लेकर प्रदेश कुर्मी समाज ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया छाया वर्मा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के लोगों व हमारे समाज के पुरखों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है जो बिलकुल ठीक नहीं हैं अगर योजना का नाम बदलकर वापस डा खुबचंद बघेल के नाम पर नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
इस दौरान कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के नाम को यथावत रखने कुर्मी समाज एकजुटता से विरोध प्रदर्शन करेगा।
कार्यक्रम में तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा, सर्व छत्तीसगढ़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, धरसिंवा राजप्रधान नीलमणी परगनिहा, सरिता बघेल, सुनीता वर्मा सहित समस्त राज प्रधान गण, एवं मोती लाल वर्मा, मन्नू लाल परगनिहा, युवा अध्यक्ष नीतिन चंद्रवंशी, रजत कश्यप, रघुनंदन लाल वर्मा, संजय वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, दीपक वर्मा, ज्योति प्रकाश वर्मा सहित अन्य सर्व कुर्मी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।