तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा शहर व खरोरा में जमकर अवैध शराब की बिक्री, ठेलो में बिक रही शराब , पीने की व्यवस्था भी

तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा शहर व खरोरा में जमकर अवैध शराब की बिक्री, ठेलो में बिक रही शराब , पीने की व्यवस्था भी

तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा शहर व खरोरा में जमकर अवैध शराब की बिक्री, ठेलो में बिक रही शराब , पीने की व्यवस्था भी

तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा शहर व खरोरा में जमकर अवैध शराब की बिक्री, ठेलो में बिक रही शराब , पीने की व्यवस्था भी


तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र सहित खरोरा में जमकर अवैध शराब की बिक्री जारी है। शहर के लगभग सभी वार्डो में व गांव गांव में जमकर शराब का यह अवैध कारोबार जारी है। हो रही है, छूट पुट कार्रवाई पुलिस द्वारा जरूर की जा रहीं है परंतु पूरी तरह से अंकुश इस पर नहीं लग पाया है।
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम खुद रात्रि गश्ती तो कर ही रहे है साथ ही अपराध की वजहों को भी समझ रहे है।

वहीं तिल्दा नेवरा शहर में ही कई वार्डो में ठेले नुमा गुमटियों में जमकर शराब बिक्री की जा रही है साथ ही बैठकर शराब पीने की सुविधाएं भी दी जा रही है। यही स्थिति खरोरा की भी बनी हुई है।तिल्दा नेवरा।

तिल्दा नेवरा शहर व खरोरा में जमकर अवैध शराब की बिक्री, ठेलो में बिक रही शराब , पीने की व्यवस्था भी।


तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र सहित खरोरा में जमकर अवैध शराब की बिक्री जारी है। शहर के लगभग सभी वार्डो में व गांव गांव में जमकर शराब का यह अवैध कारोबार जारी है। हो रही है, छूट पुट कार्रवाई पुलिस द्वारा जरूर की जा रहीं है परंतु पूरी तरह से अंकुश इस पर नहीं लग पाया है।
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम खुद रात्रि गश्ती तो कर ही रहे है साथ ही अपराध की वजहों को भी समझ रहे है।

वहीं तिल्दा नेवरा शहर में ही कई वार्डो में ठेले नुमा गुमटियों में जमकर शराब बिक्री की जा रही है साथ ही बैठकर शराब पीने की सुविधाएं भी दी जा रही है। यही स्थिति खरोरा की भी बनी हुई है।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3