गुरु घासीदास जंयती पर्व पर 4 कि मी. लम्बी ऐतिहासिक सतनाम शोभा यात्रा ब्लॉक सतनाम सेना के तत्वावधान में निकली गयी

गुरु घासीदास जंयती पर्व पर 4 कि मी. लम्बी ऐतिहासिक सतनाम शोभा यात्रा ब्लॉक सतनाम सेना के तत्वावधान में निकली गयी

गुरु घासीदास जंयती पर्व पर 4 कि मी. लम्बी ऐतिहासिक सतनाम शोभा यात्रा ब्लॉक सतनाम सेना के तत्वावधान में निकली गयी

गुरु घासीदास जंयती पर्व पर 4 कि मी. लम्बी ऐतिहासिक सतनाम शोभा यात्रा ब्लॉक सतनाम सेना के तत्वावधान में निकली गयी



खरोरा :- सुज्जीत सतनाम रथ की अगुवाई कर रहे अखाड़ा दल के हैरतअंगेज कारनामे पंथी दलो द्वारा मनभावन नृत्य की प्रस्तुति, आकर्षक आतिशबाजी व सतनाम शोभायात्रा में सम्मलित हजारों संत समाज के जयघोष से माहौल हुआ सतनाम मय सुज्जीत सतनाम रथ में सतनामी समाज के युवराज गुरु सौरभ साहेब राजेश्री वेशभूषा में आरूढ़ थे।

सतनाम सेना के ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू पुरैना के नेतृत्व में बाबा गुरु घासीदास जंयती के उपलक्ष्य में सतनाम शोभायात्रा का शानदार आयोजन किया खरोरा नगर के विश्राम गृह से सुसज्जित सतनाम शोभा यात्रा आर्कषक आतिशबाजी व धुमाल के साथ निकाली गई सतनाम रथ की अगवाई कर रहे अखाड़ा दलो ने रोमांचक करतबों का प्रर्दशन किया वही पंथी दलों की शानदार नृत्य प्रस्तुति का भी विशेष आर्कषण रहा जयघोष के नारे लगाते भारी संख्या में सम्मिलित सतनाम संतों के साथ यह भव्य शोभायात्रा 4 कि.मी की दूरी तय करते कार्यक्रम स्थल ग्राम बेल्दार सिवनी के सतनाम मंच तक पहुँची सुसज्जित रध में सवार युवराज गुरु सौरभ साहेब पर जगह जगह फुल वर्षा कर स्वागत ग्राम वासीयों द्वारा किया गया महिलाओं द्वारा गुरु साहेब की मंगल आरती उतारी गयी।

सतनाम मंच पर पंहुचने उपरांत गुरु सौरभ साहेब व आमंत्रित अतिथियों द्वारा मंच पर स्थापित बाबा गुरु घासीदास के तेल चित्र की विधि वत पूजा अर्चना की गई साथ ही सतनाम ज्योत प्रज्ज्वलित किया गया *तदुपरांत धर्म गुरु बालदास साहेब के आगमन पर उपस्थित संत समाज जयघोष के साथ पुष्प वर्षा कर गुरु बालदास साहेब का जोरदार स्वागत किया गया।

मंचस्थ होने के उपरांत गुरु बालदास साहेब ने अपने आर्शीवचन में भारी संख्या में उपस्थित संत समाज से कहे कि बाबा गुरु घासीदास जी विश्व शांति व उन्नति के लिए मनखे मनखे एक समान के मुल मंत्र मानव जगत को दिये इस महा मंत्र में मानव कल्याण समाहित है हमें प्रेम, अहिंसा, आपसी सदभावना कि दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए बाबा गुरु साहेब के बताये गये सदमार्गो में चल कर ही अपना मानव जीवन सहीं अर्थो में सार्थक कर सकते है तथा मानव समाज को खुशहाली व शांति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

सतनाम सभा का संचालन कमल बांधे द्वारा किया गया इस अवसर जंयती समारोह के अतिथि गण में अंजय शुक्ला, पुर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन, अग्रवाल, डा.अमीन खान, अंकित वर्मा रहे.पुनेश सतनामी, करमचंद, सुरज खुटे, विजय जांगड़े, कमलेश सतनामी, सुरज टंडन, खिलेश्वर सतनामी, हितेन खुटे, टेकचंद खोसले, प्रवीण टंडन, घनश्याम बंजारे, ज्ञानचंद टंडन, रवि नारंग, अभिषेक राय, चंदन घृतलहरे, सतनाम सेना की महिला ब्लाक अध्यक्ष गायत्री कुर्रे , पिंकी घृतलहरे, निलम घोघरे , धनेश्वरी जोशी, लखेश्वरी सतनामी, रेखा आडिल ममता रात्रे सहित भारी संख्या में संत समाज उपस्थित रहे।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3