एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर थाना साजा पुलिस टीम की चेकिंग कार्यवाही जारी
बेमेतरा जिले के थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोदवा में डेरा लगाकर ठहरे महाराष्ट्र के भंडारा, गोंदिया जिले के लोगो का आकस्मिक चेकिंग कर किया गया पेट्रोलिंग
ग्राम सरपंच एवं कोटवार को अपने ग्राम में बाहरी व्यक्तियों को किराए में मकान देने से पूर्व इसकी सूचना अनिवार्य रूप से थाना में नोट कराने दी समझाईस
“सशक्त एप’’ (एप्लिकेशन) के माध्यम से डेरा में रखे मोटर सायकल को किया गया चेकिंग
मेघू राणा बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने संपत्ति संबंधी अपराध में नियंत्रण करने एवं “सशक्त एप’’ (एप्लिकेशन) के माध्यम से वाहनो का चेकिंग कर गुम/चोरी हुए वाहनों की पतासाजी करने के संबंध में सायबर सेल एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29.12.2024 को थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोदवा में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि रात्रे एवं अन्य थाना स्टाफ के द्वारा ग्राम कोदवा में खाली जगह पर डेरा लगाकर ठहरे महाराष्ट्र के भंडारा, गोंदिया जिले के लोगों का आकस्मिक चेकिंग किया गया।
डेरा में ठहरे लोगो का आधार कार्ड का चेकिंग कर थाना में मुसाफिर दर्ज कराने अवगत कराया गया, डेरा में रखे सभी मोटर सायकल को “सशक्त एप’’ (एप्लिकेशन) के माध्यम से चेकिंग की गई। ग्राम कोटवार, सरपंच को भी हिदायत दी गई कि किसी भी अंजान लोगो को ग्रामों में ठहरने न दें साथ ही पुलिस थाना को सूचित करे। किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति दिखने एवं कोई बाहर से आकर कही रूका हो जो आपको संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
साथ ही मकान मालिको को बाहरी व्यक्तियों की सूचना मकान किराए में देने के पूर्व थाने में नोट कराने की हिदायत दी गई। आम जनता से अपील की जाती है कि बाहरी व्यक्तियों को किराए में मकान देने से पूर्व इसकी सूचना अनिवार्य रूप से थाना में नोट कराएं।