आचार्य श्री सम्मान-2024 से सम्मानित हुए : डॉ. हरिप्रेम मेहरा

आचार्य श्री सम्मान-2024 से सम्मानित हुए : डॉ. हरिप्रेम मेहरा

आचार्य श्री सम्मान-2024 से सम्मानित हुए : डॉ. हरिप्रेम मेहरा

आचार्य श्री सम्मान-2024 से सम्मानित हुए : डॉ. हरिप्रेम मेहरा


बैतूल: राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच, शाखा इंदौर व मंच की सम्बंद्ध शाखा अमेरिका, शाखा लंदन एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, शाखा इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति, पुस्तकालय भवन, प्रथम तल, रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, इंदौर में विशाल 12 वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2024 के सफल आयोजन के अवसर पर साहित्यिक, सामाजिक, शैक्षणिक, कला एवं संस्कृति की धरोहर को संवारने वाले देशभर से पधारे कवि, कवयित्री, साहित्यकारों, लेखकों, शिक्षकों, प्राध्यापकों, शिक्षाविदों, डॉक्टर, समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी, जनकल्याण में कार्यरत संस्था आदि सैकड़ों विद्वानों को एक मंच पर एकत्रित कर उनकी परिचय प्रोफाइल और राष्ट्र व जनहित में प्रयासरत सराहनीय असाधारण कार्यों के आधार पर संयुक्त चयन समिति के द्वारा निरंतर सम्मानित करना ही मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर सभी अतिथियों का तिलक करके स्वागत किया गया। विशाल मंच पर माँ सरस्वती देवी के छायाचित्र पर तिलक, धूप, दीप प्रज्जवलित कर फूलमाला पहनाकर और सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। 

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन राष्ट्रकवि शलभ जोशी के द्वारा व मुख्य अतिथि श्री 1008 दादू जी महाराज महंत, इंदौर व प्रो. डॉ. मानसिंह परमार, पूर्व कुलपति, कुशभाऊ ठाकरे, विश्वविद्यालय, रायपुर व वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी, इंदौर व वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमति माधवी तारे, लंदन शाखा की अध्यक्षा एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ. प्रशांत अग्रवाल, बाल हृदय रोग विशेषज्ञ, चोइथराम हॉस्पिटल, इंदौर के द्वारा किया और विद्वतजनों का संक्षिप्त परिचय संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ पवन मकवाना के द्वारा मंच पर किया तथा संस्था की संचालिका डॉ. दीपमाला गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की सम्पूर्ण गतिविधि और संस्था की वार्षिक कार्यप्रणाली को दृष्टिगत रखते हुए आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान काव्य पाठ, कविता पाठ सहित दो पुस्तकों का विमोचन किया करने पश्चात् सम्मानित महानुभावों को फूलमाला, अंगवस्त्र भेंट कर अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र, मोमेंटो आदि देकर गौरवान्वित किया गया।

इस अवसर पर बैतूल जिला के गौरव व मुलताई तहसील के ग्राम बानूर के मेहरा समाज और साधारण बड़ोदे परिवार के लाड़ले और आमला शहर के निवासी सामान्य व्यवहार के धनी व मृदुभाषी- डॉ. हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' मेहरा, वर्तमान शिक्षक, कवि, गीतकार, लेखक, साहित्यकार को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह के भव्य कार्यक्रम में "आचार्य श्री सम्मान- 2024" से विभूषित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। एवं ज्ञानदाता गुरूजी को नमन करते हुए काव्य पाठ में गुरूजी का गुणगान किया। इस शुभ अवसर के लिए ईष्ट मित्रों, परिजनों, बड़ोदे परिवार, मेहरा समाज सहित नगरवासियों एवं शाला परिवार के द्वारा हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनायें देकर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3