तिल्दा नेवरा: थल सेना में 17 साल नौकरी करने के बाद घर वापसी पर सैनिक का जोरदार स्वागत
तिल्दा के समीपस्थ ग्राम सिनोधा निवासी रवि कुमार चौबे थल सेना में 17 साल नौकरी किए। सेवा निवृत होने के बाद वे आज शाम छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से तिल्दा पहुंचे, जहां गाजे बाजे के साथ उनका आतिशी स्वागत तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन में किया गया। उन्हें फुल मालाओं से स्वागत सत्कार करने के बाद बाजे गाजे के साथ गांव के लोगों ने तिल्दा रेलवे स्टेशन से मोटर सायकिल रैली के साथ नेवरा होते ग्राम सिनोधा पहुंचे।
ग्राम सिनोधा पहुंचने पर सेना के उक्त जवान रवि कुमार चौबे का बाजे गाजे, फटाखों के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
उन्हें फुल मालाओं के साथ गांव के विभिन्न मंदिरों से होते हुए गांव की गलियों में घुमाया गया। महिलाओं , युवतियों ने उनकी आरती भी उतारी। इस बीच परिजनों सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।