नेचरस नूक रिसोर्ट रजही में नए वर्ष मानने ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी पूरी; पंजाबी ढोल व डीजे की धुन में होगी नववर्ष की पार्टी

नेचरस नूक रिसोर्ट रजही में नए वर्ष मानने ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी पूरी; पंजाबी ढोल व डीजे की धुन में होगी नववर्ष की पार्टी

नेचरस नूक रिसोर्ट रजही में नए वर्ष मानने ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी पूरी; पंजाबी ढोल व डीजे की धुन में होगी नववर्ष की पार्टी

नेचरस नूक रिसोर्ट रजही में नए वर्ष मानने ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी पूरी; पंजाबी ढोल व डीजे की धुन में होगी नववर्ष की पार्टी


दल्लीराजहरा। लौहनगरी दल्लीराजहरा के पास रजही डेम के किनारे बना बालोद जिले के सबसे खूबसूरत प्राकृक्तिक लोकेशन में एक नवनिर्मित खूबसूरत नेचरस नूक अपने नजारों, सुव्यवस्थित कॉटेज, स्विमिंग पुल, किड्स जोन, एडवेंचर के साथ प्रकृति का कोना के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है। नये वर्ष के ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए रिसार्ट में तैयारी पूरी कर ली गई है। 



रजही डेम समीप बने इस शानदार रिसोर्ट में नये वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर की रात्रि 9 बजे से रिसोर्ट में बालोद जिले सहित अन्य जिलों से लोग, कपल एवं परिवार के साथ नए साल का ग्रेड सेलिब्रेशन करने आ रहे है। रिसोर्ट में नए वर्ष के उपलक्ष्य में लजीज पकवान की व्यवस्था की गई है। नए वर्ष का आनंद व स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी होने से शहरों की भी से दूर प्रकृति के बीच बसे उक्त सर्व सुविधा युक्त रिसार्ट में घूमने वाले की पहली पसंद बनती जा रहा है। वर्तमान साल की विदाई और नए साल का स्वागत करने के लिए तैयारी पूरी हो गई है। ग्रेड सेलिब्रेशन में पंजाबी ढोल व डीजे की धुन में लोग थिरकेंगे।




रिसार्ट की खूबसूरती देखने पर्यटक उत्सुक । नेचरस नूक रिसोर्ट में सुव्यवस्थित कॉटेज, लजीज पकवान

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3