तिल्दा नेवरा। अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करते 02 गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा। अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करते 02 गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा। अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करते 02 गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा। अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करते 02 गिरफ्तार

आरोपियो के कब्जे से 141 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हिसकी शराब कीमती 18330/रू

शराब बिक्री की रकम 1240/रू किया गया जप्त


  
मुखबिर से सूचना मिली कि ठाकुर रूद्र ढाबा के बाजू डबरी किनारे ग्राम बरतोरी के पास दो व्यक्ति एक बोरी में भारी मात्रा में शराब बिक्री करते हुये बैठे है सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपियो के संयुक्त कब्जे से 141 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हिसकी शराब को अवैध रूप से रखकर बिक्री करते पाये जाने से आरोपी गण पंकज वर्मा पिता गणपत लाल वर्मा 38 वर्ष स्थाई पता ग्राम गिरौद मांढर हाल पता ग्राम बरतोरी तिल्दा एवं श्रीकांत पाण्डेय पिता जग प्रसाद पांडे उम्र 23 वर्ष ग्राम बहेसर निवासी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3