तिल्दा नेवरा: हमारी सामाजिक एकता ही सफलता का आधार -विजय बघेल

तिल्दा नेवरा: हमारी सामाजिक एकता ही सफलता का आधार -विजय बघेल

तिल्दा नेवरा: हमारी सामाजिक एकता ही सफलता का आधार -विजय बघेल

तिल्दा नेवरा: हमारी सामाजिक एकता ही सफलता का आधार -विजय बघेल

तुलसी में 23 वां कुर्मी संझा का सफल आयोजन


युवा कुर्मी मित्र मंडल व कुर्मी क्षत्रिय समाज के संयुक्त तत्वावधान एवं छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज व ग्राम इकाई तुलसी नेवरा की मेजबानी में ग्राम तुलसी नेवरा के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज का 14 वां प्रांतीय अधिवेशन एवं 23 वां कुर्मी संझा का दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के समापन दिवस पर पुरोधा पुरुषों व इष्टदेवों की पूजा ,राजगीत अरपा पैरी के धार, कुर्मी गौरव गान एवं जाति गौरव गीत क्षत्रिय कुल के भाग्य विधाता गायन से किया गया।आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का पगड़ी, मोती माला व बेज लगाकर किया गया।
राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने अभिनंदन उद्बोधन पठन करते हुए कुर्मी संझा जैसे प्रदेश स्तरीय भव्य आयोजन हेतु तिल्दा राज के अंतर्गत तुलसी नेवरा की धरा के चयन को राजवासियों के लिए सौभाग्य का विषय बताया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सांसद दुर्ग विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि उपजाति ,फिरकों में बंटे होने के कारण हमारी सामाजिक शक्ति कमजोर होती हैं उन्होंने 29 फिरकों के प्रांत प्रमुखों को आव्हान करते हुए कहा कि फिरकों, उपजातियों को अपनी मौलिकता, संस्कृति का पूर्ण रूप से पालन करते हुए कुर्मी एकता पर जोर देना चाहिए ताकि राष्ट्रीय स्तर पर हमारी गणना देश की बहुसंख्यक जातियों में हो,तभी हम सामाजिक, राजनीतिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहभागिता सुनिश्चित कर पाने में सफल हो पायेंगे, उन्होंने कहा कि हमारी संख्या बल को अपेक्षाकृत कम आँका जाता है , हम किसी भी उपजाति से हों कुर्मी शब्द को अंगीकार करें। जब भी समाज की अस्मिता, स्वाभिमान की बात आये तो एकता की सूत्र में बंधकर अपनी शक्ति का अहसास कराएं ,इतने बड़े समुदाय के लिए किसी भी क्षेत्र में कोई भी उपलब्धि दुर्लभ नहीं।

समाज शिक्षा व संस्कारों की पाठशाला है-मंत्री टंकराम वर्मा

आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष की आसंदी से केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टंकराम वर्मा* ने अपने राजनीतिक सफलता में समाज की बड़ी भूमिका बताते हुए समाजजनों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की । समाज को राजनीतिक, ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, धार्मिक शिक्षा के साथ संस्कारों की पवित्र पाठशाला निरूपित किया।

उन्होंने समाज की मांगो पर गंभीरता से विचार करते हुए राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा द्वारा प्रस्तुत आवेदन के परिपेक्ष्य में ग्राम तुलसी में निर्माणाधीन मनवा कुर्मी सदन के लिए 20 लाख,छछान पैरी ,भिलौनी एवं कोहका में सामाजिक भवन के लिए 10-10 लाख रुपये स्वीकृति की घोषणा भी की। उन्होंने समाज द्वारा छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य योजना से समाज के पुरोधा पुरुष डॉ खूबचंद बघेल का नाम विलोपित होने पर समाज द्वारा किये जा रहे विरोध के परिपेक्ष्य में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समाज की भावनाओं की कद्र करता है,उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार को आड़े हाँथो लेते हुए कहा कि नाम बदलने की परंपरा कांग्रेस की रही है,हमारी नहीं ।

उन्होंने सरकार की ओर से एक बड़ी योजना का नाम डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर करने की घोषणा मंच से की। उन्होंने स्व सोनचंद स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में साध्वी चन्द्रकला के सानिध्य में आयोजित रामकथा में शामिल होने निमंत्रण भी दिया।
बिहार से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने राष्ट्रीय स्तर पर कुर्मी एकता का नारा बुलंद करते हुए कहा कि समय आ गया है कि हम एक होकर अपनी सामाजिक शक्ति का अहसास कराएं ,उन्होंने कहा कि हम रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास को जीने वाले लोग हैं जहाँ नारी अबला नहीं सबला और सशक्त हैं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ संकल्प ले लें तो सब कुछ सम्भव हो जाता है। उन्होंने स्वजातियों को बिहार पधारने का न्यौता भी दिया।

पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने स्वास्थ्य योजना से पुरोधा डॉ. खूबचंद बघेल का नाम विलोपित किये जाने पर समाज की नाराजगी का अहसास कराते हुए नाम पुनः यथावत रखने मांग की ,इस बीच मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप ने यह प्रस्ताव रखा कि यदि पुरोधा डॉ बघेल का नाम यथावत रखने सरकार गंभीरता नहीं दिखाती तो समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा ,केंद्रीय महामंत्री यशवंत वर्मा ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए स्वजातियों से समर्थन का आव्हान किया जिस पर करतल ध्वनि से उपस्थित जनसमूह ने समर्थन किया। एवं प्रस्ताप भी पारित किया गया।

जांजगीर चांपा के विधायक व्यास नारायण कश्यप, नारायण चंदेल ने भी राज्य सरकार द्वारा डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदले जाने पर घोर नाराजगी जाहिर की।


विशिष्ट प्रतिभा सम्मान एवं शिखर सम्मान से नवाजे गए प्रतिभासम्पन्न हस्तियां

पूर्वनियोजित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल कर समाज को गौरवान्वित करने वाले सुमीत चंद्रा,रविशंकर वर्मा,पुनीत राम वर्मा,श्वेता कश्यप, यशवंत वर्मा,सागर वर्मा,डॉ नमन चंद्राकर,मुकेश चंद्राकर को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया। श्याम बैस को समाज सेवा,मिथलेश देशमुख को तकनीकी तथा वामन टिकरिहा को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिखर सम्मान से नवाजा गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जीवन ज्योति रक्तदान समिति ने प्रदेशाध्यक्ष अनिल वर्मा,आलोक वर्मा,दीपक वर्मा के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 83 यूनिट रक्तदान कर समाज को गौरवान्वित किया।
समाज सेवक गन्नू वर्मा अमेरी द्वारा सदैव की भाँति विशलहृदयता का परिचय देते हुए खीर पूड़ी सहित भंडारे का आयोजन किया।

समाज ने इन सुकृत्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।
भिलाई इकाई की महिलाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए जिसे उपस्थित स्वजातियों ने सराहते हुए हजारों रुपये पारितोषिक भी दिया ,बच्चों की जस गीत प्रस्तुति से प्रभावित होकर मंत्री टंकराम वर्मा ने 10 हजार रुपये का नगद पुरुष्कार देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मंच को संयोजक राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा,राष्ट्रीय संरक्षक एल.पी.पटेल,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल, अखिल भारतीय कुर्मी महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकर,,महापौर बेमेतरा सहित फिरकों के प्रांत प्रमुखों ने भी संबोधित किया।

वैवाहिक पत्रिका "मिलन" का विमोचन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन

विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा संकलित कर प्रकाशित वैवाहिक पत्रिका "मिलन" का विमोचन ,संपादक मंडल का सम्मान एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के विशेष आकर्षणों में शुमार रहा।

मंच का सफल संचालन प्रदेश महामंत्री मोरध्वज चंद्राकर,सलाहकार गोपाल कृष्ण वर्मा ,राजमंत्री दौलत धुरंधर ने तथा आभार प्रदर्शन राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने किया ।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज , युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाई,ग्राम इकाई तुलसी नेवरा के ग्राम प्रमुख हरिराम वर्मा,क्षेत्रप्रधान मनहरण वर्मा, अरुणा रानी बघेल,अनुराधा वर्मा,मुख्य संरक्षक महेश नायक,रामखेलावन वर्मा,जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक,उपराजप्रधान द्वय डॉ कृष्ण कुमार वर्मा,राजमंत्री दौलत धुरंधर,सचिव शिव कुमार वर्मा,युवाध्यक्ष दीपक वर्मा,महिला अध्यक्ष रश्मि वर्मा उपराजमंत्री द्वय ज्योतिप्रकाश वर्मा, प्रवीण नायक,छात्रावास प्रबंधक केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल वर्मा,छात्रावास अध्यक्ष गोवर्धन नायक ,ऋषि वर्मा,रामगोपाल वर्मा,कमलनारायण वर्मा,पुनीत राम वर्मा सहित ग्राम के स्वजातियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन में प्रदेश भर के 33 जिलों से विभिन्न उपजातियों से लगभग दस हजार कुर्मी उपस्थित रहे।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3