तिल्दा नेवरा: तिल्दा, खरोरा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री चरम पर
तिल्दा ब्लॉक के कई ग्रामों में बिक रही अवैध शराब, गांजा, एवं टेन गोली, अपराधों की बड़ी वजह भी यही।
तिल्दा ब्लॉक के कई ग्रामों में जमकर अवैध कारोबार जारी है, तिल्दा व खरोरा क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा की बिक्री गांव गांव में हो रही है, नए थाना प्रभारी के आने के बाद कई ग्रामों में इसकी बिक्री कम हो रही है परन्तु पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है।
तिल्दा के ग्राम पंचायत सरोरा सहित कई ग्रामों में जमकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, यहां पर ग्राम के सरपंच व ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हेत राम जोशी व नारायण यदु द्वारा काफी लंबे अर्से से जमकर अवैध शराब बिक्री की जा रही है। पहले कई बार शिकायत के बाद छूट पुट कार्रवाई की गई , उसके बाद स्थिति फिर से वही बनी हुई है। खरोरा क्षेत्र में भी गांव गांव में जमकर अवैध शराब खुलेआम बिक रही है। तिल्दा नेवरा शहर में भी कई वार्डो में जमकर अवैध शराब बिक रही है।
तिल्दा, खरोरा क्षेत्र के कई ढाबों होटलों में भी खुलेआम शराब खोरी जारी है। अवैध शराब बिक्री पर आबकारी विभाग भी मौन है, जबकि शराब के मामले में आबकारी विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए। ग्रामीणों ने अतिशीघ्र इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।