तिल्दा नेवरा: आरक्षण में पिछड़ा वर्ग को हो रहा है भारी नुकसन
आगामी पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जिसमें पिछड़ा वर्ग को भारी नुकसान हुआ है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं हुई है, वहीं जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए पूरे प्रदेश में सिर्फ पांच स्थानों पर पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिल रहा है, यही स्थिति नगरी निकाय चुनाव में भी होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में आरक्षण की नीति जो अपनी जा रही है उसमें पिछड़ा वर्ग को किसी भी तरह का लाभ मिलता नहीं दिखाई दे रहा है, साथ ही पिछड़ा वर्ग को आरक्षण पद्धति में भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते पिछड़ा वर्ग आने वाले दिनों में आरक्षण से काफी नाखुश रहेगा।
बता दे 17 व 19 दिसंबर को पंचायत चुनाव के लिए अलग अलग चरणों में आरक्षण किया जाना है। जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।