भाजपा सरकार के एक वर्ष जनता को समर्पित - नदीम बडगुजर
दल्लीराजहरा:–भाजपा युवा नेता नदीम बडगुजर वार्ड 21 दल्लीराजहरा निवासी 13 दिसंबर को भाजपा सरकार के एक वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर प्रदेश सभी आम जन मानस को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा की विष्णु देव साय की सरकार ने एक वर्ष प्रदेश की जनता खुशहाली और तरक्की के लिए अनेक काम किए है हर वर्ग युवा,किसान,महिला सभी के सम्मान में काम कर रही है।
नदीम ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस विश्वास के साथ भाजपा को 54 सीट देकर सेवा करने का अवसर दिया उनके विश्वास पर आज विष्णु देव की सरकार काम कर रही है,चुनाव के पूर्व जो वादा हमने जनता से किया था उन सभी वादा को एक एक करके पूरा कर रहे है।
नदीम ने आगे कहा कि विष्णु देव साय की सरकार महिलाओं के महतारी वंदन,किसानों का 3100 रुपया में धान खरीदी,तेंदू पत्ता 5500 में खरीदी, प्रधानमंत्री आवास बनना प्रारंभ,शासकीय सेवा भर्ती प्रारंभ,नक्सल समस्या धीरे धीरे बस्तर मुक्त होते जा रहा है,शिक्षा के क्षेत्र में पीएमश्री के तहत विद्यालयों के नवीनि करण,प्रदेश की सड़कों दुरुस्त करने कार्य, सहित प्रदेश अनेक विकास कार्य प्रारंभ हो गए है जो पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने रोक रखा था। भाजपा की केंद्र में मोदी जी और राज्य में विष्णु देव साय की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए समर्पित होकर काम कर रही है एवं छत्तीसगढ़ की जनता के विकास लिए प्रतिबद्ध है ।