अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के 150 वी जयंती पर "हमारी विरासत हमारा गौरव" कार्यक्रम किया गया
नगर के लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम डौंडीलोहारा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोद व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई डौंडीलोहारा के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के 150 जन्म जयंती पर जिला स्तरीय जनजाति गौरव दिवस के तहत "हमारी विरासत हमारा गौरव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर में शोभायात्रा तथा जयकारा की गूंज के साथ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय तथा नगर के समस्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में माननीय श्री विकास मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी अजजा मोर्चा छत्तीसगढ़ तथा विशेष अतिथि के रूप में देवेंद्र महाला जी अखिल भारतीय हल्बा हल्बी समाज देवेन्द्र जयसवाल जी जिला भाजपा उपाध्यक्ष , होरी लाल रावटे जी जिला पंचायत सदस्य व कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री यज्ञदत्त शर्मा जी प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया। जिला संयोजक अभाविप मनीषा राणा ने कहा कि आज हम लोग दिवंगत बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर एकत्रित हुए हैं।
हम कार्यकर्ताओं को उनके समाज सेवा व देश प्रेम से सीख लेने की आवश्यकता है। हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके बताए रास्ते का अनुसरण करना चाहिए। उनके बताए रास्ते का अनुसरण करना और उनके बचे कार्यों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के हक हकूक के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे, उसी प्रकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को छात्र छात्राओं के हक हकूक के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित माननीय विकास मरकाम जी ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह से क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी तथा जमीदारो से लोहा लिया। मरकाम ने बताया कि वर्तमान में जिस तरह से धीरे-धीरे क्रान्तिकारीयो के योगदान को युवा पीढ़ी भुलते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जनजातीय समुदाय की जितनी चिंता की है, उतनी किसी ने नहीं की है।
भगवान बिरसा मुंडा सहित शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद गेंद सिंह, गुण्डाधुर को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करके जनजातीय समुदाय का गौरव बढ़ाया है। कार्यक्रम में हिरेंद्र गायकवाड़, लोकेन्द्र कुर्रे धनेश साहू, जयकिशन, भरत यादव प्रीति सोनकर नगर मंत्री अर्जुंदा रश्मि कुर्रे नगर सह मंत्री अर्जुंदा रेणुका काशी नगर विद्यालय प्रमुख कल्पना बम भोले सामाजिक कार्यकर्ता ट्विंकल देवांगन निशा साहू पूजा ठाकुर याचनाठाकुर मानसी जगनायक ।