तिल्दा नेवरा: लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लाभांडी स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में दस लाख की चोरी की घटना से जैन समाज में भारी आक्रोश है जैन समाज ने चोरी का अभिलंब सुराग लगाने की मांग की है।
सांकरा सिमगा तिल्दा नेवरा जैन समाज का कहना है कि प्रदेश की राजधानी जैसी जगह पर भी यदि चोर पुलिस को चैलेंज करते हुए मंदिरों को निशाना बना रहे तो यह बड़े दुख की बात है पुलिस की रात्रि गश्त भी होती है बाबजूद चोरों की इतनी हिम्मत आखिर कैसे हो रही है।
जैन समाज ने सांकरा जैन मंदिर में कुछ माह पूर्व हुई चोरी की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि सांकरा जैन मंदिर में भी लोकल के निगरानी चोरों का हाथ निकला था संभवतः लाभांडी में भी आसपास के ही निगरानी चोरों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
समाज ने पुलिस प्रशासन से चोरी की वारदात का शीघ्र अतिशीघ्र पर्दाफाश करने की मांग की है।