तिल्दा नेवरा: देवार पारा की महिला ने 2 माह की बच्ची के साथ थाने के सामने आग लगाकर की आत्महत्या का प्रयास
तिल्दा के देवार पारा निवासी महिला नंदनी सावरा (देवार) पति नानकुन देवार 25 वर्ष ने आज देर शाम पुलिस थाना नेवरा के सामने अपने 2 माह को बच्ची के साथ पहुंचकर अचानक अपने ऊपर आग लगा ली।
तत्काल पुलिस वालों ने देखा और तुरंत आग को बुझाया, पुलिस ने तत्काल महिला और बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा भिजवाया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बच्ची को रायपुर रेफर किया जा रहा है।
थाना प्रभारी, तहसीलदार अस्पताल में उपस्थित है।
बताया जा रहा है कि पति पत्नि के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते महिला ने बच्चे के साथ आत्महत्या का प्रयास की है। नेवरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।