जुंगेरा के मंडल अध्यक्ष बने अरुण साहू एवं करहिभदर मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी धर्मेंद्र साहू को
संगठन महापर्व चुनाव के तहत आज जिला भाजपा कार्यालय बालोद में ग्रामीण मंडल जो दो भागों में बटा जिसमें एक मंडल जुंगेरा एवं एक मंडल करहिभदर के नए मंडल अध्यक्ष की विधिवत घोषणा हुई। जिसमें जुंगेरा से अरुण साहू बने एवं करहिभदर के धर्मेंद्र साहू बने।
चुनाव प्रभारी के रूप में जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा जी रहें जिन्होंने चुनाव के पूरे नियमावली एवं पारदर्शिता के साथ सरलता एवं निर्विवाद पूर्ण संपन्न कराने में सफलता हाशिल किये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन साहू एवं जिला महामंत्री राकेश यादव एवं वरिष्ठ नेता चमन लाल साहू ने उद्बोधन के माध्यम आगामी मंडल अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संगठन में सबको साथ लेकर चलने की सलाह दी। जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि 24 घंटे में कम से कम 8 घंटा आपको संगठन के लिए तैयार रहना होगा। क्योंकि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसके लिए सुबह से रात तक कभी भी कोई भी कार्य जनता के हित एवं संगठन के लिए तत्पर रहना है।
वर्तमान अध्यक्ष रहे प्रेम साहू जी ने पूरे पांच वर्ष तक सभी का साथ मिला उसके लिए सभी को धन्यवाद देते हुए अपने कार्यकाल को याद करते हुए सफलता को कार्यकर्ताओं को दिया और कहा कि भाजपा के लिए हमेशा तन मन धन के साथ सेवा करता रहूंगा।
अरुण साहू एवं धर्मेंद्र साहू ने सभी वरिष्ठ नेता एवं सभी कार्यकर्ताओं को आभार आगामी संगठन के कार्ययोजना हेतु सभी का साथ चाहिये। आप सब की सहयोगी की अपेक्षा है।
इस अवसर पर पवन साहू जिलाध्यक्ष ,राकेश यादव महामंत्री ,चुनाव प्रभारी दिलीप शर्मा कार्यलय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, कृतिका साहू जिला मंत्री ,मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, जिला मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तोमन साहू,पालक ठाकुर ,मंडल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा,चित्रसेन साहू,कल्याण साहू, मणिकांत बघेल,कृष्ण कुमार वर्मा,बहुर नेताम,विकास साहू,संतोष साहू, मनीष गांधी, रामेश्वर पटेल,पार्थ साहू, शोभाराम साहू, हरीराम साहू, किशनलाल, राकेश सोनकर, छगन साहू, घनश्याम पटेल, कीर्तन साहू, बलिदास, हीरालाल साहू ,गजेंद्र यादव ,बाल सिंह साहू, शिवराम साहू, चंद्रभान साहू, ध्रुव कुमार साहू ,श्याम सुंदर साहू, भूपेंद्र सिंह, हरीराम, गिरधार नायक, कुलदीप यादव, कृपाराम साहू,यशवंत साहू, भोलाराम साहू, ओमप्रकाश रात्रे, दिनेश सिन्हा, गणेश राम साहू, प्रदीप साहू, युवराज साहू, बुद्धू राम, साहू लीलाराम डरसेनाना,श्रीमती महेश्वरी ठाकुर, श्रीमती सीता साहू, विनोद गिरि गोस्वामी, हरिश्चंद्र साहू ,संतोष कुमार देशमुख,चिंताराम कुंभकार ,सांतनु साहू, हेमराज साहू ,कमलेश निषाद ,मोहनलाल साहू, रामेश्वर पटेल, चंद्रहास साहू भूपेंद्र सिन्हा,राजू लाल एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।