CGPSC में कांकेर जिले ग्राम माटवाड़ा लाल के निवासी रूपेंद्र सोनेवरा का हुआ चयन बने सहकारिता विस्तार अधिकारी

CGPSC में कांकेर जिले ग्राम माटवाड़ा लाल के निवासी रूपेंद्र सोनेवरा का हुआ चयन बने सहकारिता विस्तार अधिकारी

CGPSC में कांकेर जिले ग्राम माटवाड़ा लाल के निवासी रूपेंद्र सोनेवरा का हुआ चयन बने सहकारिता विस्तार अधिकारी

CGPSC में कांकेर जिले ग्राम माटवाड़ा लाल के निवासी रूपेंद्र सोनेवरा का हुआ चयन बने सहकारिता विस्तार अधिकारी



इस वर्ष हुए CGPSC के परीक्षा में लाखों प्रतिभागियों ने परीक्षा दिया, लेकिन उन सभी प्रतिभागियों में से ग्राम माटवाड़ा लाल जिला कांकेर के निवासी रुपेंद्र सोनेवरा (पिता श्री हिरऊराम जी व माता विनीता सोन्नेवरा जी ) मेरिट सूची में 80वां स्थान प्राप्त किया है, रूपेंद्र सोन्नेवरा जी का चयन सहकारिता विस्तार अधिकारी (PSC) के रूप में हुआ है l दृण संकल्प से रूपेंद्र जी ने PSC की तैयारी की और अपने लक्ष्य ( PSC ) के प्रति समर्पित हो कर इन्होंने मेहनत किया , और आज परिवार को ,गाँव को , समाज को, जिले व राज्य को गौरवान्वित किया ।
रूपेंद्र के गाँव,समाज व मित्र मंडली में अत्यधिक खुशी के माहौल है और जमकर आतिशबाजी भी हुई ।
रोशन साहू (प्रदेश संयुक्त सचिव युवा प्रकोष्ठ साहू संघ छत्तीसगढ़ व जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा,कांकेर) व सभी लोगो ने रूपेंद्र के मेहनत व नए अनुभव के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बधाई व शुभकामना दिया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3