तिल्दा नेवरा: तिल्दा क्षेत्र के एक प्लांट में राजस्थान के ईनामी अपराधी को नौकरी, ग्रामीणों का प्रदर्शन
भाजपा नेता दीपक तिवारी के नेतृत्व में आज ग्राम खपरी मढ़ी के भारत गैस प्लांट के सामने ग्रामीणजन एकत्र होकर प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि राजस्थान के कुख्यात 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को उक्त प्लांट में नौकरी दी गई थी। आरोपी का नाम लव कुश पिता कल्याण जाती गुर्जर ग्राम परउआ थाना गढ़ी बाजना जिला भरतपुर का निवासी बताया गया है। जिसके खिलाफ थाना कैलादेवी में धारा 394 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। और उक्त फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 10 हजार रुपए इनाम भी घोषित किया हुआ है।
भाजपा नेता दीपक तिवारी ने बताया कि उक्त फरार आरोपी को खपरी मढ़ी स्थित उक्त भारत गैस प्लांट में नौकरी दी गई थी। मामले की शिकायत के बाद प्लांट प्रबंधन उक्त कुख्यात आरोपी को भगा दिया। उन्होंने कहा कि प्लांट प्रबंधन द्वारा जानबूझकर उक्त आरोपी को भगाने में मदद की है।
उक्त आरोपी को पनाह देने वाले और भागने में मदद करने वाले प्लांट प्रबंधन के जो भी आरोपी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।