सरिता वर्मा ने प्राथमिक शाला नहरडीह में प्रधान पाठक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया
शीतकालीन अवकाश के पूर्व रायपुर जिले में 220 सहायक शिक्षकों का प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति हुई | यह पदोन्नति स्पष्ट पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग के माध्यम से नियमानुसार रिक्त स्थान वाले विद्यालयों में अभ्यर्थियों को मनचाहा जगह प्रदान कर किया गया |
संकुल केंद्र पचरी के प्राथमिक शाला नहरडीह जो कि एकल शिक्षकीय विद्यालय था वहां पदोन्नति होने पर श्रीमती सरिता वर्मा ने प्रधान पाठक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया | विद्यालय समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा उन्हें गुलदस्ता व श्रीफल के द्वारा सम्मानित किया गया | विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया |
विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार खूंटे, संकुल प्राचार्य प्रकाशचंद गिलहरे,संकुल समन्वयक कांत कुमार व संकुल मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई |