"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के विद्यार्थियों ने किया कविता का पाठन"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में सुशासन दिवस के अवसर पर अटल युवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर में छात्र-छात्राओं ने कविता पाठन प्रतियोगिता में भाग लिया। अटल जी की कविताओं का व अन्य कविताओं का पाठन किया साथ ही अटल जी के विचारों को साझा किया। इस प्रतियोगिता में मनीष सेन बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान और लुकेश्वरी बी.ए.तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अटल युवा केंद्र के नोडल एवं सहायक नोडल श्री भूपेंद्र कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में अटल युवा केंद्र बनने से युवाओं को अटल जी के विचारों को जानने, समझने और जुड़ने के लिए अवसर मिल सकेगा और छात्र-छात्राएं उनके विचारों से प्रेरित हो कर राष्ट्र निर्माण में बेहतर योगदान दे पाएंगे। महाविद्यालय में इस केंद्र से समस्त गतिविधियों का संचालन श्री भूपेन्द्र कुमार एवं सुश्री शिखा श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है।