बेमेतरा:- थानखम्हरिया की बेटी वंशिका शर्मा ने बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
मेघू राणा बेमेतरा। 22 दिसंबर को होटल बेबीलोन में एसएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित . छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में थान खमरिया की बेटी वंशिका शर्मा पिता गोपाल शर्मा, ने बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए डॉ. कल्पना अग्रवाल, श्रीमती अर्चना शर्मा, मीना शर्मा पतोरा, शिव केडिया और अनिल सिंघानिया ने वंशिका को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वंशिका ने अपने आत्मविश्वास और अद्वितीय प्रस्तुति से न केवल निर्णायकों का दिल जीता बल्कि यह साबित कर दिया कि प्रतिभा और मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। यह सम्मान न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।