केंद्रीय कृषी मंत्री शिवराज सिंग जे आर डी स्कूल 29 तारीख को आगमन हो रहा है
आयोजन संयोजक भारतीय सनातन संघ के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष मनोज ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय गौतम खट्टर जी का आगमन 26 दिसंबर को रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट पर शाम को 5:30 बजे होगा 6:30 बजे रायपुर के वृंदावन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया है और उसी प्रकार वे सड़क मार्ग से दिनांक 27 तारीख को दुर्ग सर्किट हाउस दोपहर 12:00 बजे पहुंचेंगे सभी समाज हिंदू सनातनी सामाजिक संगठनों से भेंट करेंगे तत्पश्चात शाम 5:00 बजे सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से पटेल चौक होते हुए इंदिरा मार्केट होते हुए अग्रसेन चौक होते हुए ओम परिसर होते हुए आयोजन स्थल पर आर्यवीर दल, बजरंग दल दुर्ग, एवं अनेक हिंदू संगठनों के युवाओं के साथ काफिले में जय घोष करते हुए पहुंचेंगे।
जहां उनका आर्य समाज, आर्य वीर दल एवं अनेक सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन द्वारा स्वागत किया जाएगा और शाम 5:45 बजे श्री गौतम खट्टर जी विशाल धर्म सभा को संबोधित करेंगे आयोजन के पूर्व आयोजन स्थल पर व्यायाम प्रदर्शन आर्य वीर दल द्वारा एवं प्रसिद्ध भजन गायक द्वारा भजन का भी आयोजन होगा उनके आगमन के पूर्व शहर में आर्य समाज द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार घर-घर तक आमंत्रण कार्ड के माध्यम से सभी वैदिक सनातनी धार्मिक हिंदु धर्म लंबियों को इस आयोजन में अपनी उपस्थिति के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इस आयोजन के आयोजक एवं संरक्षक आर्य वीर दल, आर्य प्रतिनिधि सभा दुर्ग के आयोजक द्वारा दुर्ग भिलाई शहर के समस्त सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन मंदिरों के संगठन भजन मंडली के सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है इस अवसर पर आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री अवनी भूषण पुरंग एवं रवि आर्य, संयोजक मनोज ठाकरे शीतकालीन इस आयोजन के प्रमुख सलाहकार डॉ. अजय गुप्ता आर्य, आचार्य अंकित शास्त्री शिविर के संयोजक कृष्णमूर्ति आर्य, तुषार आर्य, हिमांशु आर्य, डॉक्टर श्री राम कुमार पटेल, शिविर अध्यक्ष अरुण कुमार आर्यस वीर इंद्र आर्य, विशेष सहयोगी भावेश चावड़ा धर्म जागरण जिला संस्कृति आयाम दुर्ग, राज कुमार वर्मा, आचार्य जगबन्धु, डॉ. राम कुमार पटेल, संजय आर्य, राजीव आर्य राघवेंद्र गुप्ता, मनोज आर्या, सुश्री नीता चौरसिया, किशोर कनोजे, प्रशांत क्षीरसागर उपस्थित थे।