भाजपा संगठन पर्व 2024 चुनाव के अंतर्गत जिला अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जुंगेरा में बैठक संपन्न हुई
इस बैठक में विशेष रूप से प्रदेश प्रवक्ता व जिला चुनाव अधिकारी नीलू शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती,पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में नीलू शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा - भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व का दूसरा पड़ाव बूथ कमेटी का निर्वाचन, और 95% बूथ कमेटी का निर्वाचन इस बालोद जिले में हुआ है, सारे बूथ अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के बूथ इकाई का एक आधार है, और सारे बूथ अध्यक्ष को बधाई देता हूं ,मंडल की प्रक्रिया का जो आधार था मंडल अध्यक्ष के चयन का जो प्रदेश के नेतृत्व ने दो गाइड लाइन जारी की थी एक बुथ ईकाई के साथ-साथ मंडल में हमको मंडल अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया करवाने और उसमें मंडल अध्यक्ष की दृष्टि से एक लिमिटेशन भी था 35 से 45 वर्ष के बीच, दूसरा मंडल अध्यक्ष हमारा सक्रिय सदस्य हो तीसरा कहीं किसी प्रकार का अपराधिक प्रवृत्ति का ना हो, चौथ व अनुशासनहीनता या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में उसका कोई विषय ना हो भारतीय जनता पार्टी के रीति-निति के आधार पर कार्यकर्ता संगठन की दृष्टि से काम करता हो और यही जो मापदंड है जो नए जिला अध्यक्ष का निर्वाचन होगा और जो प्रक्रिया में आप सबके बीच में पूर्ण करूंगा, उसमें भी जिला अध्यक्ष को लेकर लिमिटेशन है 45 से 60 वर्ष अब जो मंडल अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ है, और सारे मंडलों में जो हमारे निर्वाचन अधिकारी गए उस पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए नाम लेकर आए और उसके बाद जो जिले में कोर कमेटी होती है उसमें निर्णय लिया, व्यक्तिगत बात करके प्रदेश को हमने नाम सौंपा और प्रदेश से सर्वसम्मति से जो नाम तय हुआ उसको बालोद जिले के 16 मंडलों में इसकी सूची दी गई ।
निश्चित रूप से जिला अध्यक्ष के लिए भी ,आप सभी जितने भी यहां बैठे हैं क्योंकि जिला अध्यक्ष का निर्वाचन है जिला अध्यक्ष बनाना है और पूरे प्रदेश में हमारा संगठन पर्व चल रहा है तो स्वाभाविक प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया से हम गुजरे भी हैं और इस प्रक्रिया का पालन भी किया है बूथ कमेटी 50% बूथ कमेटी के गठन के बाद मंडल का निर्वाचन का 50% गठन हुआ फिर जिले का निर्वाचन जिला निर्वाचन 50% गठन होगा ,फिर प्रदेश का और प्रदेश में 50% गठन हो तो,देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। और अभी जिले के अध्यक्ष के बाद ,प्रदेश अध्यक्ष उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन होगा ,आप सभी यहां उपस्थित हैं और भारतीय जनता पार्टी संगठन की दृष्टि से अपने अपने क्षेत्रों में काफी वर्षों से काम कर रहे हैं, अलग-अलग बैठकों में रहकर भारतीय जनता पार्टी को इस जिले में खड़ा करने का काम किया है, अपने यहां जनप्रतिनिधि, सरपंच , सांसद तक बनाया है, और भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों को विचारों को हमारी डबल इंजन की सरकार है नरेंद्र मोदी जी की जन - कल्याणकारी योजनाएं हैं उसको भी हम संगठन के माध्यम से विष्णु देव सरकार के साथ जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, अब जिले का भी निर्वाचन है, उसका भी का पालन करना है, यह लोकतांत्रिक और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। व्यक्तिगत रायसुमारी के बाद जो प्रक्रिया मंडल में हमने अपनाया है, इस प्रक्रिया को जिला निर्वाचन की दृष्टि से अपनाएंगे, फिर कोर कमेटी के सदस्यों से बातचीत करके और जो भी नाम आप लोगों के द्वारा जो सुझाव या दिया गया है, उसे प्रदेश नेतृत्व में दिया जाएगा,प्रदेश नेतृत्व में जो भी नाम की सहमति होगी ,उसे जिले में लाकर घोषणा की जाएगी।
उन्होंने कहा बालोद जिला के घोषणा के बाद चारों तरफ बहुत ही शानदार वातावरण है, उसके लिए भी मैं बालोद जिले के भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मैं धन्यवाद और साधुवाद देता हूं। और नव नियुक्त 16 मंडल अध्यक्षों को नये दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा- संगठन पर्व के अंतिम पड़ाव में जिसमें सदस्यता अभियान शुरुआत से लेकर अंतिम में इस पूरे निर्वाचन प्रक्रिया की अंतिम कड़ी जिला अध्यक्ष निर्वाचन की रायसुमारी के रूप में आज का यह कार्यक्रम आयोजित है, मैं सभी नए 16 मंडल अध्यक्ष जो निर्वाचन प्रक्रिया की घोषणा हुई ,प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जिला चुनाव अधिकारी नीलू शर्मा के द्वारा मैं सभी नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं ।और पिछले समय कठिन दौर में नेता प्रतिपक्ष की तरह भूमिका निभाने वाले सभी 9 मंडल अध्यक्ष जो रहे हैं मैं उन सभी को बधाई देता हूं बूथ स्तर से लेकर मंडल व जिले में हर कार्यक्रम में हर एक कार्यकर्ता की सहभागिता रही मैं उन सभी को जो नाम के लिए नहीं, पद के लिए नहीं, पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं, उन सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं धन्यवाद देता हूं।
इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त जिले के महामंत्री व जिला संगठन चुनाव सह अधिकारी राकेश छोटू यादव ने किया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, पूर्व मंत्री राकेश यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यज्ञ दत्त शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष लेखराम साहू, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभिषेक शुक्ला, महामंत्री दृव चेमन देशमुख ,राकेश छोटू यादव, उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, ठाकुर रामचंद्राकार, त्रिलोकी साहू,नरेश यदू, संध्या भारद्वाज, अनिता कुमेटी ,कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, मंत्री नरेश साहू, शरद ठाकुर, जयेश ठाकुर ,राजेश दसोडे, कृतिका साहू ,अंबिका यादव, कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया, जनप्रतिनिधि गण, सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष गण, सभी 9 मंडलों के अध्यक्ष गण व नव निर्वाचित 16 मंडलों के अध्यक्ष गण, व समस्त जेष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।